[ad_1]
Agra: दयालबाग पोइयाघाट पर बने अवैध निर्माण के गेट पर सत्संगियों ने सील करके नोटिस लगा दी।
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
उत्तर प्रदेश के आगरा में राधास्वामी सत्संग सभा ने डूब क्षेत्र में किए गए निर्माण और सड़क को शनिवार को भी नहीं हटाया। डीएम को सीधी चुनौती देते हुए सत्संग सभा ने एलान किया कि वह सड़क और अन्य निर्माण नहीं हटाएंगे। उन्होंने प्रशासन से कभी नहीं कहा कि वह ऐसा करेंगे। उन्हें जो करना है कर लें। सत्संग सभा कोर्ट का रास्ता अपनाएगी। सिंचाई विभाग ने जो नोटिस दिया है, उसका कानूनी तरीके से जवाब दिया जाएगा, लेकिन जो बना लिया है, उसे हटाएंगे नहीं।
शुक्रवार को प्रशासन ने दावा किया था कि राधास्वामी सत्संग सभा ने शनिवार सुबह तक खुद ही यमुना नदी के डूब क्षेत्र में किए गए अपने अवैध निर्माण हटाने का समय मांगा था। लेकिन सत्संगियों के मुकरने के बाद भी पूरे दिन प्रशासन कोई कार्रवाई नहीं कर पाया, जबकि डीएम ने कहा था कि अगर सभा नहीं हटाएगी तो प्रशासन अवैध निर्माण को हटा देगा। पूरे दिन यहां सन्नाटा रहा। सत्संगियों ने गेट पर ताला लगाकर सील लगा दी और गार्ड तैनात कर दिए।
यह भी पढ़ेंः- UP Roadways: मथुरा में आईं जीपीएस, वाईफाई और टेलीविजन की सुविधा से लैस बसें, CCTV से अधिकारी जान सकेंगे हाल
[ad_2]
Source link