[ad_1]
अखिल हिंदू महासभा के प्रदेश प्रवक्ता संजय जाट ने बताया कि युवक- युवती के वकील से बात हुई है। युवती का न्यायालय में 164 में बयान दर्ज होने हैं। अगर पुलिस प्रशासन सुरक्षा मुहैया नहीं कराता है तो संगठन के कार्यकर्ता उनकी पूरी सुरक्षा करेंगे।
थाना प्रभारी निरीक्षक जसवीर सिंह सिरोही का कहना है कि युवती को ले जाने के मामले में मुकदमा दर्ज है। युवती का सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल हुआ है, लेकिन उन्होंने पुलिस से संपर्क नहीं किया है। युवती के बरामदगी के प्रयास किए जा रहे हैं।
प्रभारी निरीक्षक जसवीर सिंह सिरोही ने कहा कि युवक-युवती के कोर्ट में भी बयान दर्ज कराए जाएंगे। उन्हें पर्याप्त सुरक्षा दी जाएगी। वहीं युवक और युवती का वीडियो सामने आने के बाद उनके मोहल्ले में भी चर्चा होने लगी है।
एक तरफ जहां युवती अपने पिता से बेहद डरी हुई है। वहीं पिता ने उनकी बेटी को बहला-फुसलाकर अपने साथ ले जाने का आरोप लगाया है।
[ad_2]
Source link