[ad_1]
UP Crime: बदमाशों ने स्कूटी से सटाई बाइक और मार दी गोली
– फोटो : amar ujala
विस्तार
उत्तर प्रदेश के आगरा में रविवार रात हेल्थ सप्लीमेंट दुकानदार शिवम को बाइक सवार तीन बदमाशों ने गोली मार दी। गोली पेट में जा लगी। वह खून से लथपथ होकर वहीं गिर गया। किसी तरह हिम्मत करके वह स्कूटी से साकेत कॉलोनी स्थित अस्पताल पहुंचा। सूचना पर पहुंची पुलिस घटना की छानबीन में जुटी है। दुकानदार के परिजन ने किसी भी प्रकार की रंजिश से इनकार किया है। घटना जगदीशपुरा थाना क्षेत्र के मारुति एस्टेट चौराहे की है।
मुंह छिपाकर आए थे बदमाश
घायल शिवम, दौरेठा का रहने वाला है। मारुति एस्टेट चौराहे पर उसकी हेल्थ सप्लीमेंट की दुकान है। दोस्त गौरव कुमार ने बताया कि रविवार रात 9:30 बजे शिवम स्कूटी से घर लौट रहा था। एक गली पर स्कूटी धीमी की तभी अपाचे बाइक पर आए तीन लोगों ने उसे गोली मार दी। आरोपी अपना मुंह छिपाए थे और स्कूटी के बगल में बाइक सटाकर वारदात को अंजाम दिया। गोली शिवम के पेट में जा लगी।
पुलिस ने खंगाले सीसीटीवी फुटेज
गोली लगने से उसके पेट से खून निकलने लगा। वह परिचित की मदद से साकेत कॉलोनी स्थित अस्पताल पहुंचा। सूचना पर शाहगंज थाना पुलिस पहुंची। लेकिन, मामला जगदीशपुरा थाना क्षेत्र का था। इस पर बाद में जगदीशपुरा पुलिस आ गई। पुलिस घटनास्थल पर भी गई। क्षेत्र के सीसीटीवी कैमरों के फुटेज चेक किए गए हैं। उधर, परिजन का कहना है कि शिवम की किसी से कोई रंजिश नहीं है।
रंजिश या कुछ और, पुलिस कर रही जांच
एसीपी गिरीश कुमार ने बताया कि दुकानदार को तीन बदमाशों ने गोली मारी है। उनकी पहचान की जा रही है। घटना के कारणों के बारे में पता किया जा रहा है। गोली मारने के पीछे रंजिश है या फिर कुछ और, इसकी भी जांच की जा रही है।
[ad_2]
Source link