[ad_1]
आगरा कैंट स्टेशन
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
उत्तर प्रदेश के आगरा में आगरा कैंट रेलवे स्टेशन पर ऑटो गैंग के सदस्यों ने दंपती को ऑटो में बैठाकर उनके बैग से गहने और नगदी पार कर दी। घर पहुंचने पर सामान देखने के बाद चोरी की जानकारी हुई। इस पर उन्होंने सदर थाना पहुंचकर तहरीर दी। तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज किया गया है।
दौड़कर आया हाथ से बैग ले लिया
मूल रूप से शिकोहाबाद के यादव कॉलोनी निवासी डॉ. जयदेव ने पुलिस को बताया कि वह दो मई को भतीजे की सगाई समारोह में शामिल होने के लिए पत्नी व बच्चों के साथ गुजरात गए थे। वहां से साबरमती एक्सप्रेस से 4 मई को आगरा वापस कैंट स्टेशन पर उतरे। तभी एक ऑटो चालक दौड़कर उनके पास आया। उनके हाथ से बैग ले लिया।
यह भी पढ़ेंः- संबंध नहीं बनाने की इच्छा भी है बीमारी: घबराएं नहीं, इलाज संभव है, पढ़ें विशेषज्ञों की सलाह, कारण
दो युवकों के साथ महिला को बैठा दिया
उन्होंने रामबाग जाने के लिए ऑटो चालक से कहा इस वो तैयार हो गया। ऑटो में तीन युवक पहले से बैठे थे। चालक ने उनकी पत्नी को दो युवकों के पास पीछे बैठाकर बैग भी रख दिया। डॉक्टर जयदेव को आगे ड्राइवर सीट के पास बैठा लिया। थोड़ी दूर चलने के बाद आगे बैठा तीसरा युवक भी परेशानी बताकर पीछे वाली सीट पर जाकर बैठ गया।
यह भी पढ़ेंः- बीमार पड़े श्रीजगन्नाथ भगवान: चावल और रोटी का नहीं लगेगा भोग; च्यवनप्राश, काढ़ा, औषधियों
आरोपी की तलाश में जुटी पुलिस
इसके बाद ऑटो चालक वाटर वर्क्स से पहले ही रास्ते में उतारकर चला गया। घर पहुंचने पर उनकी पत्नी ने बैग खोलकर देखा तो 20 हजार रुपयों के साथ गहने भी गायब थे। थाना प्रभारी नीरज शर्मा ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। ऑटो चालक की तलाश की जा रही है।
[ad_2]
Source link