[ad_1]
जीआईसी में उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन करते परीक्षक।
विस्तार
आगरा में माध्यमिक शिक्षा परिषद की यूपी बोर्ड परीक्षा की उत्तरपुस्तिकाओं का मूल्यांकन कार्य पिछड़ रहा है। पहले परीक्षकों की कमी थी अब उत्तरपुस्तिकाओं के मूल्यांकन कार्य का बहिष्कार हो रहा है। उधर, शासन ने अभी समय बढ़ाने का कोई निर्देश नहीं दिया है।
विभागीय सूत्रों का कहना है कि अभी तीन लाख से अधिक इंटर और हाईस्कूल की उत्तरपुस्तिकाओं का मूल्यांकन होना है। अभी तक मूल्यांकन कार्य में किसी भी केंद्र पर 50 फीसदी से अधिक शिक्षक नहीं पहुंचे है। इसे लेकर मूल्यांकन पर्यवेक्षक की तरफ से नोटिस भी जारी किया गया। उसके बाद भी स्थिति में सुधार नहीं हुआ।
शासन की तरफ से मूल्यांकन कार्य की सीमा बढ़ाने को लेकर अभी कोई निर्देश जारी नहीं किया गया है। मूल्यांकन पर्यवेक्षक आईपीएस सोलंकी बताते हैं कि शिक्षकों का बहिष्कार जारी रहता है, तो मूल्यांकन कार्य के लिए समय बढ़ाना होगा। बहिष्कार के बाद भी 30 फीसदी शिक्षक मूल्यांकन कार्य में भाग ले रहे हैं।
[ad_2]
Source link