[ad_1]
छात्रा रौनक यादव को मिठाई खिलाकर शुभकामनाएं देते परिजन एवं गुरुजन।
– फोटो : संवाद
विस्तार
उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद में यूपी बोर्ड की इंटरमीडिएट 2024 का परीक्षा परिणाम शनिवार को घोषित हुआ। इंटरमीडिएट में 83.53 फीसदी परीक्षार्थी उत्तीर्ण हुए हैं। पहले की तुलना में इस बार इंटरमीडिएट में जिले का परिणाम में बेहद सुधार आया है। इस कारण फिरोजाबाद जिले ने पूरे प्रदेश में 43वां स्थान हासिल किया है। इंटरमीडिएट की यूपी टॉप टेन सूची में शिकोहाबाद के पीआरटी इंटर कॉलेज की छात्रा रौनक यादव ने सातवां स्थान हासिल किया है। वह जिले में टॉपर रहे हैं।
शनिवार को दोपहर दो बजे से परीक्षा परिणाम जारी किया गया। सुबह से ही परीक्षार्थियों की धड़कनें बढ़ गई। दोपहर से ही परीक्षार्थी स्कूलों में पहुंच गए। इंटरमीडिएट में कुल 37405 परीक्षार्थी ने पंजीकरण कराया था। इसमें इसमें 34684 परीक्षा शामिल हुए। इसमें 28973 परीक्षार्थियों ने परीक्षा उत्तीर्ण की है।
इस बार इंटरमीडिएट में शिकोहाबाद के पीआरटी इंटर कालेज की छात्रा रौनक यादव ने 96.60 प्रतिशत अंक के साथ प्रदेश में सातवां स्थान एवं जिला टाप किया है। क्षेत्रीय इंटर कालेज सिरसागंज के छात्र सौरभ बघेल 95.80 प्रतिशत अंक के साथ जिले में दूसरा स्थान और जीएस इंटर कालेज रसूलपुर के छात्र जितेंद्र प्रताप सिंह 95 प्रतिशत अंक प्राप्त कर जिले में तीसरा स्थान प्राप्त किया है। डीआईओएस निशा अस्थाना ने उत्तीर्ण हुए सभी परीक्षार्थियों और स्कूल के प्रधानाचार्य, शिक्षकों को बधाई दी है।
विगत पांच वर्षों के परीक्षाफल पर एक नजर-
- वर्ष – हाईस्कूल – इंटरमीडिएट
- 2018 – 76.63 – 71.75 प्रतिशत
- 2019 – 82.38 – 70.07 प्रतिशत
- 2020 – 85.10 – 72.29 प्रतिशत
- 2022 – 87.00 – 80.26 प्रतिशत
- 2023 – 89.37 – 73.61 प्रतिशत
- 2024 – 87.72 – 83.53 प्रतिशत
[ad_2]
Source link