[ad_1]
आगरा: (ब्यूरो) उप्र माध्यमिक शिक्षा परिषद ने शनिवार को परीक्षा परिणाम जारी कर दिया. इसमें आगरा के होनहारों ने शानदार प्रदर्शन किया. परिणाम में लड़कियों ने बाजी मारी. हाईस्कूल में सौम्या और इंटर में अनु धाकरे टॉप किया. हाईस्कूल की सौम्या यूपी की सूची में आठवें, इंटर की अनु धाकरे पांचवें, अंजली, अदिति गुप्ता व नेहा शर्मा आठवें और रंजीत कुमार नौंवे स्थान पर रहे. हाईस्कूल में 94.98 और इंटर में 83.28 प्रतिशत परीक्षार्थी सफल हुए.
[ad_2]
Source link