[ad_1]
जांच के बाद कक्षा में मिला प्रवेश
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
उत्तर प्रदेश के एटा जिले में यूपी बोर्ड की परीक्षा में बुधवार को इंटरमीडिएट की भौतिक विज्ञान की परीक्षा में एक नकलची पकड़ा गया। उसकी उत्तर पुस्तिका को जब्त कर दूसरी उत्तर पुस्तिका दी गई। वहीं सुबह की पाली में हाईस्कूल अंग्रेजी का प्रश्नपत्र सरल देखकर परीक्षार्थियों के चेहरे खिल उठे।
बुधवार को हाईस्कूल के परीक्षार्थियों का अंग्रेजी का पेपर था। इसमें 34043 अभ्यर्थी पंजीकृत हैं। जबकि 30343 छात्र ही परीक्षा में बैठे। जबकि 3702 अनुपस्थित रहे। परीक्षा पर कड़ी निगरानी रखी गई। केंद्रों पर सचल दलों की गाड़ियां दौड़ती रहीं। केंद्र व्यवस्थापक से लेकर शिक्षक कक्षों में निरगानी करते रहे।
नवनीत बोला- प्रश्नपत्र बहुत ही सरल था
परीक्षा देकर केंद्र से बाहर निकले छात्र विनीत ने बताया कि अंग्रेजी का प्रश्नपत्र था तो सुबह से ही चिंता थी। प्रश्नपत्र हाथ में आया तो चिंता खत्म हो गई। क्योंकि पेपर उम्मीद से ज्यादा सरल था। छात्रा ज्योति ने बताया कि परीक्षा के लिए जो तैयारी की थी, वो सभी प्रश्न पत्र में मिला। ऐसे में पेपर उम्मीद से अच्छा हुआ। नवनीत ने बताया कि प्रश्नपत्र बहुत ही सरल था।
वहीं शाम की पाली में इंटरमीडिएट के परीक्षार्थियों का अर्थशास्त्र के साथ भौतिक विज्ञान का प्रश्नपत्र था। इसमें पंजीकृत 23250 में से 20493 ने परीक्षा दी। जबकि 2757 विद्यार्थी परीक्षा से अनुपस्थित रहे। भौतिक विज्ञान की परीक्षा के दौरान माधवानंद इंटर कॉलेज, कसेला में केंद्र व्यवस्थापक ने परीक्षार्थी सचिन कुमार को अनुचित सामग्री का प्रयोग करते पकड़ा।
सीसीटीवी कैमरों की निगरानी में हो रही है परीक्षा
केंद्र व्यवस्थापक ने मामले से उच्चाधिकारियों को अवगत कराया। साथ ही परीक्षार्थी की उत्तर पुस्तिका जब्त कर उसे प्रश्न हल करने के लिए दूसरी उत्तर पुस्तिका दी। डीआईओएस मिथलेश कुमार ने बताया इंटरमीडिएट की परीक्षा में एक नकलची पकड़ा गया। परीक्षा सीसीटीवी कैमरों की निगरानी में हो रही है।
इंटरमीडिएट के छात्र सचिन कुमार ने बताया कि भौतिक विज्ञान का प्रश्नपत्र सरल था। सूत्रों में थोड़ी दिक्कत हुई। कुल मिलाकर परीक्षा अच्छी हुई है। वहीं इंटरमीडिएट के ही छात्र प्रशांत कुमार ने बताया कि भौतिक विज्ञान का प्रश्नपत्र अच्छा था। जो पढ़ा वही हल करने के लिए मिला। एक-दो सवालों को छोड़ दें, तो किसी में दिक्कत नहीं हुई।
[ad_2]
Source link