[ad_1]
यूपी बोर्ड परीक्षा
– फोटो : AZAMGARH
विस्तार
यूपी बोर्ड परीक्षा से पहले परीक्षा केंद्रों की अंतिम जांच की जाएगी। शासन के स्तर से संयुक्त शिक्षा निदेशक (महिला) शिक्षा निदेशालय प्रयागराज में तैनात डॉ. मुकेश अग्रवाल को पर्यवेक्षक बनाया है। पहली बार परीक्षा केंद्र बने स्कूलों पर जांच के दौरान नजर रहेगी।
22 फरवरी से हाईस्कूल और इंटर की परीक्षा प्रारंभ होने जा रही है। परीक्षा केंद्रों की रिपोर्ट से शासन संतुष्ट नजर नहीं आ रहा। इसलिए परीक्षा से पहले केंद्रों की अंतिम जांच के लिए पर्यवेक्षक बनाए गए हैं। आगरा में परीक्षा केंद्रों की जांच डॉ. मुकेश अग्रवाल करेंगे, वह आगरा में संयुक्त शिक्षा निदेशक पद पर कार्य कर चुके है। इस वजह से परीक्षा केंद्र संचालकों में हलचल है।
इस बार करीब 171 परीक्षा केंद्र बनाए गए है, जिनमें कई नए स्कूल भी शामिल है। डॉ. मुकेश अग्रवाल ने बताया कि परीक्षा केंद्रों का जल्द निरीक्षण शुरू कर दिया जाएगा। जो स्कूल पहली बार केंद्र बने है, उनको भी देखा जाएगा। कोई कमी मिलने पर उसे दूर कराने का प्रयास किया जाएगा।
[ad_2]
Source link