[ad_1]
यूपी बोर्ड की कॉपी चेक करने के दौरान निकले पैसे
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
यूपी बोर्ड के कुछ छात्रों के लिए अंग्रेजी का पेपर हौवा साबित हुआ। हाईस्कूल और इंटरमीडिएट के अंग्रेजी की काॅपियाें में विभिन्न सेंटरों पर 3700 रुपये निकले हैं। इसमें परीक्षार्थियों ने इन रुपयों से मिठाई खा लेने का सुझाव देते हुए पास करने की अपील लिखी है।
यूपी बोर्ड की कॉपियां आरबीएस कॉलेज, एमडी जैन इंटर कॉलेज, राजकीय इंटर कॉलेज, फतेहचंद इंटर कॉलेज और नगर निगम इंटर कॉलेज में जांची जा रही हैं। इसमें हाईस्कूल और इंटरमीडिएट के अंग्रेजी विषय की अलग-अलग काॅपियों में 100 से 500 रुपये तक के नोट रखे मिले। कुछ छात्रों ने लिखा सर, अंग्रेजी कम आती है। ये मिठाई के लिए हैं। पास कर देना, आपकी मेहरबानी होगी।
ये भी पढ़ें – Online Gaming: बेटी ने खेला ऑनलाइन गेम, पिता के खाते से कट गए 26 लाख रुपये, एक साल बाद भी नहीं दर्ज हुआ मुकदमा
1616 परीक्षक अनुपस्थित, 3.64 लाख काॅपियां जांची
यूपी बोर्ड में अब तक 3.64 लाख काॅपियों का मूल्यांकन हो चुका है। शुक्रवार को 1616 परीक्षक गैरहाजिर रहे और 1509 परीक्षकों ने 74 हजार काॅपियों का मूल्यांकन किया है। जिला विद्यालय निरीक्षक मनोज कुमार ने बताया कि शुक्रवार को 3120 परीक्षकों की ड्यूटी लगाई थी, जिसमें से 55 फीसदी परीक्षक अनुपस्थित रहे। सबसे ज्यादा फतेहचंद इंटर कॉलेज में 22 हजार काॅपियां जांची गई हैं।
[ad_2]
Source link