[ad_1]
UP Board
– फोटो : Amar Ujala
ख़बर सुनें
विस्तार
उत्तर प्रदेश बोर्ड परीक्षा के लिए आगरा के केंद्रों की अंतिम सूची जारी कर दी है। इसमें 15 केंद्र निरस्त कर दिए हैं। दो स्कूल नए केंद्र बनाए हैं। 349 आपत्तियों की सुनवाई के बाद डीएम ने अंतिम मुहर लगाई है। डीआईओएस मनोज कुमार ने बताया कि शासन से 176 केंद्र तय हुए थे। इन पर 349 आपत्तियां आई थीं। इसमें केंद्र के लिए तय मानक अधूरे मिलने और स्कूल की अच्छी छवि नहीं होने की शिकायतें मिली थीं।
इनकी डीएम की ओर से गठित जनपदीय समिति ने जांच करते हुए 15 स्कूलों की शिकायतें सही मिलीं। इनको निरस्त कर दिया है। अधिक दूरी की शिकायत पर दो स्कूल केंद्र की सूची में शामिल किए हैं। निरस्त किए केंद्रों में 13 निजी स्कूल और दो राजकीय स्कूल हैं। अशासकीय सहायता प्राप्त दो स्कूलों को केंद्र बनाया है। अब 163 केंद्र तय हुए हैं, जिसमें 15 राजकीय, 82 सहायता प्राप्त और 66 निजी स्कूल हैं। इन केंद्रों पर हाईस्कूल और इंटरमीडिएट के 126536 बच्चे परीक्षा देंगे, जिसमें हाईस्कूल के 67185 और इंटरमीडिएट के 59351 बच्चे हैं।
ये केंद्र हुए निरस्त
श्री बलवीर सिंह इंटर कॉलेज, गढ़ी सहजा महावतपुर एत्मादपुर
राजकीय कन्या इंटर कॉलेज, खेरागढ़
श्री हंसाराम इंटर कॉलेज, नगला दूल्हेखां
श्री नवलसिंह इंटर कॉलेज, सौरा सैंया
चौधरी बाबूलाल इंटर कॉलेज, रमगढ़ी मुरकिया ग्वालियर रोड
श्री डीपी सिंह इंटर कॉलेज, पिनाहट
श्रीराम पब्लिक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, बघरैना पिनाहट
श्री पीतम सिंह इंटर कॉलेज, दूरा
श्रीराम इटर कॉलेज, कराही फतेहपुर सीकरी
श्री पदम सिंह इंटर कॉलेज, अभैदोपुरा
आक्सफोर्ड इंटर कॉलेज मंडी, गुड फतेहपुर सीकरी
श्री श्याम आदर्श इंटर कॉलेज, गढ़ीमा अछनेरा
एंग्लो बंगाली कन्या इंटर कॉलेज, रकाबगंज
राजकीय स्वच्छकार आश्रम पद्धति इंटर कॉलेज इटौरा
श्री परमहंस लंबरदार इंटर कॉलेज, शमसाबाद
ये बनाए गए केंद्र
गोपीचंद शिवहरे सनातन धर्म कन्या इंटर कॉलेज
मुरारीलाल खत्री इंटर कॉलेज
[ad_2]
Source link