[ad_1]
संवाद न्यूज एजेंसी, आगरा
Updated Wed, 20 Mar 2024 12:12 AM IST
फिरोजाबाद। यूपी बोर्ड की उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन कार्य मंगलवार को किया गया। शिक्षक हत्याकांड के विरोध में शिक्षकों ने मौन रखकर विरोध जताया। तीसरे दिन 68068 पुस्तिकाएं जांची गई। 40 फीसदी मूल्यांकन कार्य पूर्ण हो चुका है।वाराणसी से मूल्यांकन के लिए हाईस्कूल की उत्तर पुस्तिकाएं लेकर पहुंचे चंदौली निवासी शिक्षक की एसडी इंटर कॉलेज के बाहर हत्या कर दी गई थी। हत्याकांड से गुस्साएं शिक्षक-शिक्षिकाओं ने मंगलवार को चारों सेंटरों पर मौन धारण कर दिवंगत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की। सरकार से मांग करते हुए दोषियों को सजा और परिवार को आर्थिक मदद करने की मांग की। इसके बाद मूल्यांकन का कार्य किया। हाईस्कूल की 36107 और इंटरमीडिएट की 31961 उत्तर पुस्तिकाएं जांची गईं।
जिला विद्यालय निरीक्षक निशा अस्थाना ने बताया कि अब तक पौने दो लाख उत्तर पुस्तिकाओं को चेक किया जा चुका है। उन्होंने कहा कि सभी उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन सीसीटीवी कैमरों की निगरानी में किया जा रहा है।
[ad_2]
Source link