[ad_1]
यूपी बोर्ड परीक्षा 2023
– फोटो : अमर उजाला ग्राफिक्स
विस्तार
एटा में उप्र बोर्ड परीक्षा को नकल विहीन कराने के लिए हर एक कोशिश की जा रही है। माध्यमिक शिक्षा परिषद लगातार दिशा-निर्देश जारी कर रहा है। परीक्षा केंद्रों पर प्रश्नपत्रों को स्टेटिक मजिस्ट्रेट, केंद्र व्यवस्थापक सहित बाह्य केंद्र व्यवस्थापक की निगरानी में खोलने के आदेश दिए गए हैं।
इतने विद्यार्थी देंगे परीक्षा
बोर्ड परीक्षा 16 फरवरी से शुरू हो रही है। हाईस्कूल व इंटरमीडिएट के 63020 विद्यार्थी परीक्षा देंगे। इसके लिए 101 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। माध्यमिक शिक्षा परिषद के निर्देश हैं कि परीक्षा को हर हाल में नकलविहीन कराया जाए। यहां तक कि नकल कराने पर गैंगस्टर की कार्रवाई करने की बात कही है। परीक्षा सीसीटीवी कैमरे की निगरानी में होगी। जहां निगरानी के लिए जीआईसी में कंट्रोल रूम बनाया गया है। वहीं कंट्रोल रूम को लखनऊ से भी जोड़ा गया है।
जारी हुए ये निर्देश
वहीं अब निर्देश जारी हुए हैं कि केंद्रों पर प्रश्नपत्र स्टेटिक मजिस्ट्रेट, केंद्र व्यवस्थापक, बाह्य केंद्र व्यवस्थापक की निगरानी में रखे जाएंगे। डबल लॉक में प्रश्न पत्र रहेंगे। सीसीटीवी कैमरे की निगरानी में सील लगाई जाएगी। जब प्रश्नपत्रों को खोला जाएगा तो स्टेटिक मजिस्ट्रेट, केंद्र व्यवस्थापक, बाह्य केंद्र व्यवस्थापक के सामने खोला जाए।
ये बोले डीआईओएस
डीआईओएस मिथलेश कुमार ने बताया कि परीक्षा को नकल विहीन कराने के लिए शासन से जो निर्देश मिले हैं उसी के अनुसार कराई जाएगी।
[ad_2]
Source link