[ad_1]
12:03 PM, 25-Apr-2023
मैनपुरी में सुबह से ही स्कूलों में कर रहे संपर्क, ऑनलाइन लिंक पर देखेंगे परिणाम
यूपी बोर्ड हाईस्कूल और इंटरमीडिएट परीक्षा परिणाम को लेकर सुबह से ही परीक्षार्थियों में उत्साह देखा गया। परीक्षार्थी सुबह से ही स्कूलों में परीक्षा परिणाम को लेकर संपर्क करते हुए दिखाई दिए। एक दूसरे से भी लिंक आदि की परीक्षार्थी जानकारी लेते रहे।
11:45 AM, 25-Apr-2023
डीआईओएस कार्यालय में शुरू हुई हलचल
– फोटो : अमर उजाला
डीआईओएस कार्यालय शुरू हुई हलचल
यूपी बोर्ड के परीक्षा परिणाम के चलते डीआईओएस कार्यालय में कर्मचारी कंप्यूटर पर बोर्ड की वेबसाइट खंगालते हुए। हालांकि परिणाम 1.30 बजे आने की उम्मीद है।
11:41 AM, 25-Apr-2023
मनो वैज्ञानिक डॉ. जितेन्द्र सिंह यादव
– फोटो : अमर उजाला
निराश न हों: परीक्षा आपकी योग्यता का संपूर्ण आंकलन नहीं कर सकती….
यूपी बोर्ड परीक्षा परिणाम को लेकर छात्र-छात्राओं में उत्सुकता है। हो सकता है कि परीक्षा परिणाम कुछ छात्र-छात्राओं के मन मुताबिक न हो। ऐसे में अंकों को ही अपना भविष्य न मान लें। मंडलीय मनोविज्ञान केंद्र के मनो वैज्ञानिक डॉ. जितेन्द्र सिंह यादव का कहना है कि परीक्षा आपकी योग्यता का संपूर्ण आंकलन नहीं कर सकती है। परीक्षा का परिणाम आपके मन मुताबिक नहीं तो निराश न हों, परिणाम को स्वीकार करें और खुद पर भरोसा रख सकारात्मक व्यवहार करें। प्रतियोगिता के युग में प्रतिशत नहीं योग्यता महत्वपूर्ण है।
11:24 AM, 25-Apr-2023
32 मूक बधिर विद्यार्थियों को भी रिजल्ट का बेसब्री से इंतजार
ना बोल सकते हैं ना सुन सकते हैं, लेकिन आज अपनी खुशी को सब के साथ बांटने के लिए उत्सुक है। 25 अप्रैल यानी कि मंगलवार को आज यूपी बोर्ड की हाईस्कूल और इंटर की परीक्षाओं का परिणाम 1:30 बजे आने वाला है। ऐसे में आगरा की विजय नगर स्थित मूक बधिर स्कूल के 32 मूक बधिर विद्यार्थियों को अपने हाईस्कूल के रिजल्ट का बेसब्री से इंतजार है, जिन्होंने अपनी कमजोरी को ताकत बना हाई स्कूल की परीक्षा दी।
10:49 AM, 25-Apr-2023
पास होंगे तभी आएंगे स्कूल
आगरा में विकास खंड बिचपुरी के कस्बा मिढ़ाकुर में स्थित पंडित दीनदयाल उपाध्याय राजकीय मॉडल इंटर कॉलेज में हाईस्कूल और इंटरमीडिएट के छात्र-छात्राओं का हाल भी गजब का है। विद्यालय की प्रधानाचार्य राजवाला पुष्कर का कहना है कि आज हाईस्कूल और इंटरमीडिएट का रिजल्ट आ रहा है। यहां के बच्चे पास होने के बाद ही आते हैं।
10:35 AM, 25-Apr-2023
24 हजार परीक्षार्थियों ने छोड़ दी थी परीक्षा
यूपी बोर्ड की 2023 की परीक्षा में नकल पर इस कदर अंकुश लगाया गया कि 24 हजार परीक्षार्थियों ने शुरुआत में ही परीक्षा छोड़ दी थी। इतनी सख्ती में हुई इस परीक्षा के परिणाम को लेकर जहां कुछ बच्चों को फेल होने की टेंशन है तो वहीं मेधावियों को अपने प्रतिशत की।
10:10 AM, 25-Apr-2023
अच्छा परिणाम आने की उम्मीद
श्रीमती शांती देवी विद्या मंदिर इंटर कॉलेज पुरामना में पहुंची 10वीं की छात्रा हिमांशी इंदौलिया ने कहा कि वह रिजल्ट को लेकर बहुत उत्सुक हैं। अच्छे प्रतिशत आने की उम्मीद है। वहीं 10वीं की छात्रा वर्षा कुशवाह ने कहा है कि परीक्षा अच्छी हुई, रिजल्ट भी अच्छा आने की उम्मीद है।
09:56 AM, 25-Apr-2023
रिजल्ट के लिए स्कूल पहुंची छात्राएं
– फोटो : अमर उजाला
स्कूल में जुटने लगी विद्यार्थियों की भीड़
आगरा के कस्बा किरावली स्थित श्रीमती शांती देवी विद्या मंदिर इंटर कॉलेज पुरामना में यूपी बोर्ड रिजल्ट को लेकर सुबह से ही छात्र-छात्राओं की भीड़ जुटना शुरू हो गई। सभी की धड़कनें बढ़ी हुईं हैं कि परीक्षा का परिणाम क्या रहने वाला है।
09:33 AM, 25-Apr-2023
समय नजदीक आते ही बढ़ रहीं धड़कनें
यूपी बोर्ड परीक्षा परिणाम कुछ ही देर में घोषित हो जाएगा। जैसे-जैसे समय नजदीक आ रहा है प्रतीक्षा कर रहे विद्यार्थियों की धडकन बढ़ने लगीं हैं। अंक इच्छानुसार आएंगे या नहीं, यह चिंता विद्यार्थियों को सता रही है।
09:03 AM, 25-Apr-2023
यूपी बोर्ड का इसलिए जल्दी हुआ मूल्यांकन
यूपी बोर्ड ने इस वर्ष हाईस्कूल और इंटरमीडिएट दोनों में 30 अंक परीक्षा ओएमआर शीट पर संपन्न कराई। इस वजह से मूल्यांकन और जल्दी हुआ।
08:27 AM, 25-Apr-2023
सीसीटीवी कैमरे की निगरानी में हुई थी परीक्षा
यूपी बोर्ड परीक्षा को इस बार सीसीटीवी कैमरे की निगरानी में संपन्न कराया गया था। नकल रोकने के लिए प्रत्येक केंद्रों पर स्टेटिक मजिस्ट्रेट की तैनाती के साथ अतिरिक्त केंद्र व्यवस्थापक आदि की भी तैनाती की गई थी।
08:25 AM, 25-Apr-2023
UP Board 2022 में आगरा का परिणाम रहा था 91.84 फीसदी
UP Board 2022 में आगरा में 92.67 फीसदी अंक पाकर विकेश व प्रशांत ओझा ने जिला टॉप किया था। विकेश ठाकुर कालीचरण सिंह इंटर कॉलेज नगला पाटन के छात्र थे और प्रशांत ओझा सिद्धांत इंटर कॉलेज जैतपुर कला, बाह के छात्र थे। आगरा का परिणाम 91.84 फीसदी रहा था।
08:09 AM, 25-Apr-2023
बेटों को पीछे कर UP Board 2022 में बेटियों ने टॉप-10 में मारी थी बाजी
यूपी बोर्ड के हाईस्कूल और इंटरमीडिएट के परीक्षा परिणाम 2022 में बेटियां छाई रहीं थीं। आगरा जिले में बेटों की अपेक्षा बेटियों ने हाईस्कूल में 06.68 फीसदी और हाईस्कूल में 8.42 फीसदी अधिक सफल रहीं थीं। हाईस्कूल और इंटरमीडिएट में टॉपर बेटे जरूर रहे, लेकिन टॉप-10 में बेटियों की संख्या अधिक रही थी।
07:31 AM, 25-Apr-2023
मैनपुरी के 59 हजार छात्र-छात्राओं की धड़कनें तेज
उत्तर प्रदेश के मैनपुरी में यूपी बोर्ड हाईस्कूल की परीक्षा में 36372 परीक्षार्थी पंजीकृत थे। इनमें से 32300 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल हुए। वहीं इंटरमीडिएट की परीक्षा के लिए जिले में पंजीकृत 30523 में से 26732 परीक्षार्थी शामिल हुए थे। जिले में कुल परीक्षा देने वाले 59032 परीक्षार्थियों का परीक्षा परिणाम मंगलवार को घोषित होने जा रहा है। परीक्षा परिणाम जारी होने की सूचना जैसे ही सोमवार की शाम सोशल मीडिया पर प्रसारित हुई छात्र-छात्राओं की धड़कनें तेज हो गईं। हालांकि अधिकतर छात्र-छात्राएं परीक्षा में बेहतर अंक पाने की बात कह रहे हैं। लेकिन, किस श्रेणी में पास होंगे यह बात उनके ऊपर चिंता का विषय बनी हुई है।
07:15 AM, 25-Apr-2023
फिरोजाबाद में हाईस्कूल और इंटर के 85 हजार छात्र-छात्राओं को परिणाम का इंतजार
यूपी बोर्ड के हाईस्कूल और इंटरमीडिएट का रिजल्ट मंगलवार को दोपहर बाद जारी हो जाएगा। माध्यमिक शिक्षा सचिव की ओर से पत्र जारी होते ही छात्र-छात्राओं की उत्सुकता बढ़ गई। 2023 की परीक्षा में 85 हजार 313 छात्र-छात्राएं शामिल हुए थे। अबकी बार करीब 50 दिनों में परीक्षाफल आ रहा है।
[ad_2]
Source link