[ad_1]
आगरा विकास प्राधिकरण
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
आगरा में आठ तल का नक्शा पास कराया और 12 मंजिल तक फ्लैट खड़े कर दिए। चार मंजिल पर 50 से अधिक अवैध फ्लैट का निर्माण हो गया और आगरा विकास प्राधिकरण (एडीए) के अधिकारी आंखें मूंदे रहे। यह सब चमरौली स्थित उस निखिल रॉयल पार्क अपार्टमेंट में हुआ, जिसे रियल एस्टेट रेगुलेटरी अथॉरिटी (रेरा) के आदेश पर खरीदारों की रकम हड़पने के मामले में कुर्क किया गया था। कुर्क फ्लैट की नीलामी के लिए लोक निर्माण विभाग से सत्यापन कराया गया तब चार मंजिल अवैध निर्माण की पोल खुली।
ताजनगरी फेज-2 स्थित 125 फीट रोड चमरौली में खसरा संख्या 209 व 210 पर बल्केश्वर निवासी शैलेंद्र अग्रवाल पुत्र किशन लाल अग्रवाल ने निखिल रॉयल पार्क अपार्टमेंट बनाया। एडीए से आठ मंजिल निर्माण के लिए मानचित्र स्वीकृत हुआ लेकिन बिल्डर और एडीए कर्मियों की मिलीभगत से 12 मंजिल तक निर्माण कर लिया गया। बिल्डर ने खरीदारों की रकम हड़प ली। पीड़ितों ने यूपी रेरा में शिकायत दर्ज कराई। रेरा ने डीएम को बिल्डर के विरुद्ध भू-राजस्व के माध्यम (आरसी) से वसूली के आदेश दिए। रकम जमा न करने पर प्रशासन ने शैलेंद्र अग्रवाल को गिरफ्तार कर जेल भेजा।
एडीए से रिपोर्ट मांगी
तहसीलदार रजनीश वाजपेयी ने बताया कि नीलामी के लिए लोक निर्माण विभाग (पीडब्ल्यूडी) से मूल्यांकन कराया था। पीडब्ल्यूडी के अधिशासी अभियंता मनीष कुमार ने रिपोर्ट भेजी है। जिसमें आठ मंजिल निर्माण का मानचित्र दिखाया जबकि मौके पर 12 मंजिल तक निर्माण है। ऐसे में एडीए से रिपोर्ट मांगी गई है।
100 करोड़ के फ्लैट की बिक्री पर रोक
प्रशासन ने जिन 250 फ्लैट को जुलाई 2023 में कुर्क किया है उनका बाजार मूल्य 100 करोड़ रुपये है। बिल्डर पर करीब 14 करोड़ रुपये बकाया है। 1.94 करोड़ रुपये की आरसी के मामले में हमनाम जीजा-साले शैलेंद्र अग्रवाल पुत्र किशन लाल अग्रवाल और शैलेंद्र अग्रवाल पुत्र ओम प्रकाश अग्रवाल जेल जा चुके हैं। जीजा अभी जेल में है। कुर्क संपत्ति की खरीद-फरोख्त पर रोक है।
ये बिल्डर भी हैं डिफॉल्टर
– मैसर्स अंसल प्रॉपर्टीज एंड इन्फ्रास्टक्चर, संजय प्लेस।
– मैसर्स प्रेरणा कंस्ट्रक्शन प्राइवेट लिमिटेड नारायण टॉवर, संजय प्लेस।
– मैसर्स गायत्री डेवलपवेल प्राइवेट लिमिटेड सूर्य नगर, सिविल लाइंस।
– मैसर्स श्रीजी इन्फ्राहाउस प्राइवेट लिमिटेड, मारुति प्लाजा, संजय प्लेस।
– मैसर्स दीक्षा हाउसिंग प्राइवेट लिमिटेड, कावेरी सेंटर, संजय प्लेस।
– मैसर्स नालंदा बिल्डर्स एंड डेलवपर्स, फ्रैंडस टॉवर, संजय प्लेस।
– निखिल होम एसोसिएट्स, वृंदावन टॉवर, संजय प्लेस।
– मैसर्स द्वारिका रेजिडेंसी प्राइवेट लिमिटेड, द क्राउन, शास्त्रीपुरम।
– मैसर्स पार्श्वनाथ डेवलपर्स लिमिटेड, ताजनगरी फेज-2
– अंसल हाउसिंग लिमिटेड, एमराइल्ड हाइट, चमरौली ।
[ad_2]
Source link