[ad_1]
सांकेतिक तस्वीर
– फोटो : सोशल मीडिया।
विस्तार
फरीदाबाद से गाड़ी में नोएडा जा रहे छात्र को बदमाशों ने अगवा कर लिया। उसे डिक्की में डालने के बाद आगरा की ओर लेकर आ रहे थे। जानकारी पर पुलिस ने घेराबंदी की। इसके बाद कार को रोक लिया गया। डिक्की में छात्र को बरामद कर लिया गया। दो लोग पकड़ लिए गए। पुलिस उनसे पूछताछ कर रही है।
पुलिस आयुक्त डॉक्टर प्रीतिंदर सिंह ने बताया कि पारस गुप्ता निवासी नोएडा ने सूचना दी कि मेरा साला ईशांत अग्रवाल 18 वर्ष फरीदाबाद से अपनी गाड़ी HR 51 cg 7143 से मेरे घर नोएडा आ रहा था, जिसे अब तक नोएडा आ जाना चाहिए था, लेकिन नहीं आया। मुझे शक है कि मेरे साले इशांत की गाड़ी को किसी ने हाईजैक कर लिया है। इस सूचना पर प्रभारी निरीक्षक खंदौली द्वारा यमुना एक्सप्रेसवे के टोल टैक्स पर चौकी प्रभारी टोल रुद्र प्रताप सिंह को फोन करके गाड़ी नंबर HR51 cg 7143 को चेक करने के लिए बताया।
चौकी प्रभारी मय फोर्स गाड़ी को टोल टैक्स पर चेक किया तो ईशांत अग्रवाल गाड़ी की डिक्की में पड़े मिले। गाड़ी को चला रहे ड्राइवर आकाश यादव पुत्र भूर सिंह निवासी ग्राम चौकोंना, थाना किशनी, मैनपुरी एवं आशीष यादव पुत्र सुखदेव सिंह निवासी को पकड़ लिया गया, इनके कब्जे से एक तमंचा 315 बोर कारतूस बरामद हुआ है।
[ad_2]
Source link