[ad_1]
sex racket, देह व्यापार, स्पा, सेक्स रैकेट, जिस्मफरोशी
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
फिरोजाबाद हाईवे स्थित होटल में देह व्यापार से जुड़ी बांग्लादेशी युवती व पश्चिम बंगाल की उसकी साथी युवती को पुलिस ने बृहस्पतिवार को मेडिकल कराते हुए न्यायालय में पेश किया। न्यायालय ने दोनों को जेल भेज दिया। पुलिस देह व्यापार से जुड़े अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए दबिश दे रही है।
सोमवार को प्रशासन ने पुलिस के साथ तीन होटलों को सराय एक्ट का पंजीकरण न होने पर सील कर दिया था। इसके बाद मंगलवार रात्रि में पुलिस के छापेमारी कर फिरोजाबाद हाईवे स्थित अनिकेत होटल से देह व्यापार में लिप्त बांग्लादेश की एक युवती व कोलकाता निवासी उसकी एक साथी युवती को गिरफ्तार किया था।
होटल से विदेशी युवती के पकड़ने जाने एवं उसके पास पासपोर्ट व वीजा न होने पर आईबी सहित अन्य एजेंसियों ने पड़ताल की थी। इसकी जानकारी दूतावास को भी दी गई। थाना प्रभारी प्रदीप कुमार सिंह ने बताया कि देह व्यापार में पकड़ी बांग्लादेशी युवती व उसकी साथी को जेल भेजा गया है। होटल संचालक मोनू चौधरी व उसके साथी अजय राज आदि की तलाश की जा रही है।
पहले भी आती थीं लड़कियां
कोलकाता की युवती ने बताया कि वह पहले भी टूंडला के होटलों में आती रही है। उसके साथ अन्य लड़कियां भी आईं हैं, जो टूंडला के अन्य होटलों में भी ऐसे कृत्य में संलिप्त रही हैं।
पुलिस से अभद्रता पर चंगुल में आई बांग्लादेशी युवती
होटल में देह व्यापार की सूचना पर पुलिस ने छापेमारी की थी। होटल में आपत्तिजनक हालत में मिली युवतियों से पुलिस पूछताछ कर वापस लौटने को थी, किंतु तभी नशे में धुत युवतियां ने पुलिस से अभद्रता करनी शुरू कर दी थी। मोबाइल पर कॉल करने की बात कहते हुए पुलिस को ही धमकियां देने लगीं थीं। इसके बाद पुलिस ने उन्हें पकड़ लिया।
[ad_2]
Source link