[ad_1]
धमकी कॉल।
– फोटो : प्रतीकात्मक
विस्तार
फोन की घंटी बजी और सामने वाले ने कहा…मैं मुंबई क्राइम ब्रांच से बोल रहा हूं। तुम ड्रग्स की तस्करी करा रही हो। तुम्हारे खिलाफ मुकदमा दर्ज किया जा रहा है। गिरफ्तार कर जेल भेजा जाएगा। आरोपी ने ब्लैकमेल कर एक-एक करके 22 लाख रुपये ले लिए। रुपयों की मांग बंद नहीं होने पर पीड़िता ने पुलिस आयुक्त से शिकायत की। मामले में जांच के आदेश किए गए हैं।
सामान के पैकेट में ड्रग्स निकला
घटना उत्तर प्रदेश आगरा जिले के न्यू आगरा थाना क्षेत्र की है। यहां की रहने वाली युवती ने मंगलवार को पुलिस आयुक्त डॉ. प्रीतिंदर सिंह को प्रार्थनापत्र दिया। इसमें कहा कि वह कारोबारी परिवार से हैं। अक्सर ऑनलाइन सामान मंगवातीं थीं। 11 अप्रैल को एक काल आया। काल करने वाले ने कहा कि वो मुंबई क्राइम ब्रांच का अधिकारी है। आपने ऑनलाइन सामान मंगवाया था। इसके बाद उनका नाम और पता बताया। इसके बाद कहा कि सामान के पैकेट में ड्रग्स निकला है।
डर की वजह से दे दिए पैसे
मामले में मुकदमा दर्ज करके कार्रवाई की जा रही है। क्राइम ब्रांच जल्द आपको गिरफ्तार कर जेल भेजेगी। इस पर वह घबरा गईं। कहा कि यह गलत है। कुछ गलतफहमी हुई है। मगर, अधिकारी बने साइबर ठग ने ब्लैकमेल करना शुरू कर दिया। इसके बाद कहा कि कुछ रुपये देकर मामला सुलझ सकता है। डर की वजह से वह तैयार हो गईं।
स्काइप एप से की बात
साइबर अपराधी ने युवती से स्काइप एप पर बात की। रकम मांगना बंद नहीं होने पर उन्हें शक हुआ तो शिकायत की। अब आरोपी बात नहीं कर रहा है। पीडि़ता ने पुलिस आयुक्त से कार्रवाई की मांग की है। मामले में साइबर सेल को जांच कर कार्रवाई के आदेश दिए गए हैं।
झांसे में नहीं आएं, सावधानी बरतें
साइबर सेल के प्रभारी निरीक्षक सुल्तान सिंह के मुताबिक, अंजान नंबर से यदि कोई व्यक्ति काल करके ब्लैकमेल करता है, रुपयों की मांग करता है तो समझ जाएं ठगी होने वाली है। पुलिस की मदद लें। ऑनलाइन खरीदारी करते समय भी अपनी निजी जानकारी किसी अंजान व्यक्ति को नहीं देनी चाहिए। स्काइप एप से बात करने पर नंबर नहीं आता है। बातचीत को रिकॉर्ड भी नहीं किया जा सकता है। इस तरह के काल आने पर तत्काल 112, 1930 पर शिकायत दर्ज कराएं।
[ad_2]
Source link