[ad_1]
Mathura: स्कूल छोड़कर जाने लगीं प्रधानाध्यापिका…तो उनसे लिपट फफक-फफककर रोये बच्चे
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
उत्तर प्रदेश के मथुरा में शिक्षिका और बच्चों के प्रेम का एक वीडियो सामने आया है। इसमें शिक्षिका के स्कूल छोड़कर जाने पर बच्चे उनसे लिपटकर रो रहे हैं। वह उनसे न जाने का अनुरोध कर रहे हैं। इससे पहले बच्चे अपने अभिभावकों के साथ जिलाधिकारी से भी मिले थे। उन्होंने शिक्षिका के खिलाफ की गई कार्रवाई पर रोक लगाने की मांग की थी।
मामला फरह विकासखंड के रहीमपुर गांव स्थित पूर्व माध्यमिक विद्यालय का है। यहां प्रधानाध्यापिका के पद पर कुसुमलता गौतम तैनात थीं। इनको बीएसए सुनील दत्त ने हाल ही में विभिन्न आरोपों के चलते निलंबित किया है। निलंबन अवधि में उन्हें मथुरा नगर क्षेत्र में उपस्थिति दर्ज कराने के निर्देश दिए गए।
यह भी पढ़ेंः- UP: ‘प्यार में लूट ली आबरू’, पहले खाया विषाक्त…फिर ट्रेन के आगे लगाई छलांग, आपबीती बताते हुए फफक पड़ी महिला
आदेश के क्रम में प्रधानाध्यापिका को विद्यालय छोड़कर जाना था। प्रधानाध्यापिका के जाने की बात बच्चों को पता चली तो वह सब एक जगह एकत्र हो गए। बच्चे शिक्षिका को पकड़कर फफक-फफककर रोने लगे। बच्चे रोये तो प्रधानाध्यापिका के भी आंसू नहीं थमे। इसी समय किसी ने इसका वीडियो बना लिया।
यह भी पढ़ेंः- UP: छात्रा को अगवा किया…दुष्कर्म कर बनाया वीडियो, घर में घुसकर की गंदी हरकतें; विरोध पर गर्म चिमटे से जलाया
वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर अपलोड कर दिया। देखते ही देखते यह वीडियो वायरल हो गया। इससे पर पहले बच्चे अपने अभिभावकों के साथ जिलाधिकारी से मिले थे। उन्होंने प्रधानाध्यापिका का निलंबन वापस लेने की मांग की थी। लेकिन निलंबन वापस नहीं हुआ था।
[ad_2]
Source link