[ad_1]
मदद के लिए चिल्लाता रहा पति
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
आगरा में एक तरफ सीकरी में तुर्की सुल्ताना के महल के पास फ्रांस की पर्यटक के गिरने पर एक घंटे तक एंबुलेंस नहीं पहुंची और पर्यटक की मौत हो गई। वहीं दूसरी ओर सिंगापुर के सेंटोसा आईलैंड पर आगरा की पर्यटक के गिरने पर महज चार मिनट के अंदर डॉक्टर के साथ एंबुलेंस की सेवाएं उपलब्ध हो गई थीं। आगरा के पर्यटन से जुड़े उद्यमियों का मानना है कि यूनेस्को की विश्व धरोहर में शुमार ताजमहल, आगरा किला और फतेहपुर सीकरी स्मारक पर डाॅक्टर के साथ एंबुलेंस तैनात की जाए और नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र में सुविधाएं विकसित की जाएं।
सुविधाएं न के बराबर
टूरिज्म गिल्ड ऑफ आगरा के अध्यक्ष राजीव सक्सेना ने बताया कि ‘हमारे पास यूनेस्को के 3 वर्ल्ड हेरिटेज स्मारक हैं, लेकिन पर्यटन सुविधाएं न के बराबर हैं। मेरी बेटी सिंगापुर के सेंटोसा द्वीप पर घूमते हुए गिर गई तो महज चार मिनट में ही एंबुलेंस और डॉक्टर आ गए। यहां ताज, किला और सीकरी पर यह सुविधा क्यों नहीं हो सकतीं, जबकि उन्हीं पर्यटकों से पथकर वसूल रहे हैं।’
ये भी पढ़ें – फ्रांसीसी महिला पर्यटक की मौत: कागजी खानापूर्ति में उलझे बेन, बोले-जल्दी करें, बच्चों से आखिरी बार मिलवा दूं
[ad_2]
Source link