[ad_1]
हर्ष का फाइल फोटो
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
मैनपुरी के घिरोर के गांव चापरी में सोमवार की शाम घर के बाहर झूला झूलते समय गले में रस्सी कसने से आठ साल के बच्चे की मौत हो गई। दो बहनों के बाद वह माता -पिता का इकलौता पुत्र था। थाना क्षेत्र के गांव चापरी निवासी सतेंद्र यादव प्राइवेट नौकरी करते हैं। उनका आठ वर्षीय पुत्र हर्ष यादव सोमवार की शाम घर के बाहर नीम के पेड़ पर पड़े झूले पर झूल रहा था। आसपास कोई नहीं था।
ये भी पढ़ें – UP: बहू ने संबंध नहीं बनाए तो ससुर बना हैवान, पति की धमकी- घर में रहे बात; फिर जो हुआ नहीं था किसी को अंदाजा
[ad_2]
Source link