[ad_1]
नहर कूदी विवाहिता
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
एटा में नहर में कूदी महिला का शव 48 घंटे बाद मिला है। पुलिस ने शव को फिरोजाबाद थाना एका क्षेत्र से बरामद किया है। जबकि दो बच्चे अब तक नहीं मिले हैं, उनकी तलाश जारी है।
मिरहची थाना क्षेत्र के गांव बहादुरपुर निवासी गौरव की पत्नी सरिता देवी (22) का शव थाना एका क्षेत्र के गांव महाराजपुर और झाल गोपालपुर के बीच नहर से बरामद किया गया। उसकी एक वर्ष की बेटी अनन्या लापता है। इसकी तलाश पुलिस और पीएसी के गोताखोर स्टीमर से लगातार कर रहे हैं। जबकि जिला आगरा थाना एत्मादपुर के गांव रैनपुर धोर्रा निवासी जितेंद्र की पत्नी रीना अपने 4 साल के पुत्र नितिन और 2 साल के ऋतिक के साथ जावड़ा नहर पुल से बृहस्पतिवार को कूद गई थी। रीना और नितिन को लोगों ने बचा लिया था। जबकि ऋतिक का अभी तक कोई सुराग नहीं लगा है। इसकी भी तलाश लगातार की जा रही है।
नवंबर 2021 में हुई थी शादी
मृतका सरिता के भाई रिषी यादव ने बताया कि बहन की शादी 11 नवंबर 2021 में हुई थी। उसको कुछ समय से प्रताड़ि़त किया जाने लगा था। इसकी वजह से आहत होकर एक साल की बेटी के साथ नहर में कूदने को मजबूर हो गई और दोनों की जान चली गई।
बदनाम करने की साजिश का आरोप
भाई का आरोप है कि बहन के नहर में कूद जाने के बाद ससुरालीजनों ने बदनाम करने की साजिश रची। अफवाह फैलाई गई कि वह अपने चचेरे जीजा के साथ नहर तक बाइक पर सवार होकर आई। उसके बाद नहर में बेटी संग छलांग लगा दी। जीजा से रिश्तों का आरोप लगाया गया जो बचाव में बेबुनियाद लगाया गया है।
एक लाख रुपये व बुलेट बाइक के लिए करते थे परेशान
पिता भंवरपाल ने आरोप लगाया है कि बेटी का पति गौरव और अन्य ससुरालीजन एक लाख रुपये और बुलेट बाइक की मांग को लेकर परेशान करते थे। इस बात को बेटी ने कई बार बताया था। लेकिन समझाकर भेज दिया करते थे। प्रताड़ना से परेशान होकर ही वह आत्मघाती कदम उठाने को मजबूर हो गई। थाना प्रभारी सुभाष बाबू ने बताया कि पिता भंवरपाल की ओर से तहरीर दी गई। जिसमें मृतका के पति गौरव, ससुर रामकरन, सास गुड्डी देवी, ननद मौहरश्री और चचिया ससुर जगदीश सहित 8 के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई है। इसमें दहेज हत्या के साथ ही बच्ची की हत्या का भी मामला शामिल है। जबकि मृतका के भाई अमरपाल ने शुक्रवार को गौरव के खिलाफ बहन से मारपीट की रिपोर्ट दर्ज कराई थी।
[ad_2]
Source link