[ad_1]
Accident demo
– फोटो : फाइल फोटो
विस्तार
उत्तर प्रदेश के एटा जिले में अलग-अलग जगहों पर हुए सड़क हादसों में अलीगढ़ के जीजा-साले सहित चार लोगों की मौत हुई है। जीजा-साले का एक साथी घायल हुआ है। वहीं रिजोर क्षेत्र में बाइक सवार युवक की मौत हुई है और चचेरी बहनें घायल हुई हैं। अलीगंज में मैक्स पिकअप के रौंदने से एक किशोर की जान गई है। जबकि दो साथी घायल हुए हैं।
शादी का कार्ड जा रहे थे देने
थाना पिलुआ क्षेत्र में हाइवे स्थित गांव गुलाबपुर के पास मंगलवार की सुबह करीब आठ बजे कार की टक्कर से बाइक सवार धर्मवीर सिंह (28) निवासी रसैनी थाना छर्रा अलीगढ़ और इसके साले प्रेमपाल सिंह (27) निवासी डौरई थाना छर्रा अलीगढ़ की मौत हुई है। जबकि धर्मवीर का भाई राज कुमार घायल हुआ है। प्रेमपाल के चचेरे भाई सत्यप्रकाश ने बताया कि तीनों लोग दो बाइकों पर सवार थे। थाना निधौली कलां क्षेत्र के गांव गुड़ा में मौसी प्रेमवती की ननद की मंगलवार को तय शादी में शामिल होने और धर्मवीर की बहन पुष्पा की 11 मई को होने वाली शादी के कार्ड देने के लिए आ रहे थे।
ये भी पढ़ें – विश्व अस्थमा दिवस: SNMC के डॉक्टरों का अध्ययन, रोगियों ने खुद बनाई गंभीर समस्या, 92 फीसदी ने छोड़ दी दवा
कार की टक्कर से दो की मौत
थाना रिजोर क्षेत्र स्थित नगला चित्तर के पास ईशन नदी के पुल पर सोमवार की रात करीब आठ बजे कार की टक्कर लगने से बाइक सवार अंकित (18) निवासी रूरिया थाना औछा जिला मैनपुरी की मौत हुई है। जबकि उसकी चचेरे बहनें सोनी और संध्या उर्फ दीक्षा घायल हुई हैं। दोनों को आगरा रेफर किया गया है। बाइक सवार तीनों गांव मनसुखपुर रिजोर में एक शादी में शामिल होने के लिए जा रहे थे।
ये भी पढ़ें – रुद्र महायज्ञ: कलश यात्रा के दौरान मधुमक्खियों का हमला, मच गई भगदड़, आधा दर्जन घायल, एक की हालत नाजुक, रेफर
यहां हुई तीसरी घटना
थाना व कस्बा अलीगंज स्थित कैल्ठा चौराहे पर सोमवार की रात करीब 12 बजे मैक्स पिकअप की टक्कर लगने से अमन कुमार (16) निवासी झकरई की मौत हुई है। गांव के ही जुगेंद्र व मुन्ना लाल घायल हुए हैं। मृतक के चाचा महेंद्र सिंह ने बताया कि तीनों हलवाई का काम करते हैं और जैथरा से किसी वाहन में सवार होकर चौराहे पर पहुंचकर पैदल आगे बढ़ रहे थे, तभी हादसे का शिकार हो गए। पुलिस ने सभी का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया है।
[ad_2]
Source link