[ad_1]
श्री डोरीलाल अग्रवाल राष्ट्रीय मेधावी दिव्यांग छात्रवृत्ति
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
श्री डोरीलाल अग्रवाल राष्ट्रीय मेधावी दिव्यांग छात्रवृत्ति के ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। स्नातक, परास्नातक और व्यावसायिक शिक्षण प्राप्त करने वाले नियमित विद्यार्थी छात्रवृत्ति के लिए आवेदन कर सकते हैं। विकलांग सहायता संस्था और अमर उजाला फाउंडेशन के संयुक्त तत्वावधान में दी जाने वाली छात्रवृत्ति के लिए आवेदन की अंतिम तिथि 15 सितंबर है।
संस्था सचिव प्रेमचंद जैन ने बताया कि छात्र 31 अगस्त तक ऑनलाइन फॉर्म प्राप्त कर सकते हैं। इसके लिए उन्हें vssagra@gmail.com पर अपना नाम, कक्षा और मोबाइल नंबर लिखकर मेल करना होगा। आवेदक की मेल आईडी पर फॉर्म भेज दिया जाएगा।
यह भी पढ़ेंः- चुपके से आई मौत: घर में कर रही थी काम, अचानक चीखी और गिर गई किशोरी; अस्पताल में डॉक्टर बोले- सॉरी देर हो गई
संस्था अध्यक्ष डॉ. एमसी गुप्ता ने बताया कि आवेदन की अंतिम तिथि 15 सितंबर है। वरिष्ठ उपाध्यक्ष अनिल अग्रवाल ने बताया कि आवेदन के साथ अभ्यर्थी को मुख्य चिकित्साधिकारी द्वारा जारी दिव्यांगता प्रमाण पत्र भी अनिवार्य रूप से संलग्न करना होगा।
ये छात्र-छात्राएं कर सकते हैं आवेदन
संयुक्त सचिव सुनील विकल के अनुसार छात्रवृत्ति स्नातक, परास्नातक, मेडिकल इंजीनियरिंग, एमबीए, एमसीए, पीएचडी व अन्य प्रोफेशनल कोर्स की पढ़ाई करने वाले नियमित छात्रों को दी जाएगी। चयनित छात्रों को 12 से 24 हजार रुपये तक वार्षिक छात्रवृत्ति के रूप में तब तक दिए जाएंगे जब तक वह अध्ययन करना चाहते हैं।
यह भी पढ़ेंः- प्रेमी के साथ संबंध में बना था बाधक: पति की हत्या कर शव को यूं लगाया ठिकाने…पुलिस के आगे होशियारी काम न आई
इन्हें नहीं करना होगा पुन: आवेदन
संस्थापक सचिव डॉ. वीरेंद्र कुमार गुप्ता ने बताया कि जिन छात्र-छात्राओं को वर्ष 2022 में छात्रवृत्ति प्रदान की गई थी। वह शैक्षिक सत्र 2023-24 में अगली कक्षा में पढ़ रहे हैं, उन्हें इस साल छात्रवृत्ति के लिए दोबारा आवेदन करने की आवश्यकता नहीं है। उन्हें इस साल की छात्रवृत्ति 2022-23 में उत्तीर्ण परीक्षा के अंकों के आधार पर ही दी जाएगी। जिन छात्रों ने पढ़ाई पूर्ण कर पुन: इस वर्ष नई कक्षा में प्रवेश लिया है, उन्हें 2023 की छात्रवृत्ति के लिए दोबारा आवेदन करना होगा।
[ad_2]
Source link