[ad_1]
शादी समारोह (सांकेतिक फोटो)
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
उत्तर प्रदेश के आगरा में सहालग शुरू होते ही शादी समारोह से जेवरात और रुपयों से भरे बैग उड़ाने वाला गैंग सक्रिय हो गया है। पूर्व में मध्य प्रदेश का सांसी गैंग वारदात को अंजाम दे चुका है। गैंग के सदस्य सूट बूट पहन कर आते हैं। गैंग में बच्चे भी शामिल होने की वजह से घराती और बराती शक नहीं करते हैं। वह मौका मिलते ही बैग पार कर ले जाते हैं।
ताजगंज थाना क्षेत्र के फतेहाबाद मार्ग पर बड़ी संख्या में मैरिज होम हैं। इनमें दूल्हा-दुल्हन के पर्स और बैग चोरी होने की कई वारदात हो चुकी हैं। इसके अलावा जगदीशपुरा, लोहामंडी, ट्रांस यमुना, हरी पर्वत आदि इलाकों में वारदात हो चुकी हैं। मैरिज होम ही नहीं होटल तक से बैग चोरी हो चुके हैं। सोमवार को लोहामंडी स्थित अग्रसेन भवन में शादी समारोह से दुल्हन का बैग चोरी किया गया था। सीसीटीवी कैमरे में भी कर कैद हो गया। पुलिस उसकी तलाश में लगी हुई है। वारदात ने एक बार फिर पुलिस की चिंता बढ़ा दी है।
यह भी पढ़ेंः- UP: पति है नंपुसक… जेठ और ससुर जबरन नोचते हैं शरीर; पीड़ा सुनाते हुए फफक पड़ी पीड़िता; पुलिस भी रह गई सन्न
[ad_2]
Source link