[ad_1]
वाराणसी कैंट स्टेशन पर वंदे भारत एक्सप्रेस
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
वंदे भारत एक्सप्रेस के संचालन की वजह से पांच ट्रेनों के समय में बदलाव किया गया है। वाणिज्य प्रबंधक प्रशस्ति श्रीवास्तव ने बताया कि गाड़ी संख्या 14310 देहरादून-उज्जैन 11-12 अप्रैल को राजा की मंडी स्टेशन पर शाम 4:08 बजे आकर 4:10 बजे रवाना होगी। इससे पहले 4:02 पर आती थी और 4:04 पर रवाना होती थी। आगरा कैंट स्टेशन पर शाम 4:25 बजे आकर 4:30 बजे चलेगी। इससे पहले इसका समय 4:15 पर आगमन और 4:20 पर रवानगी थी।
निजामुद्दीन-जबलपुर एक्सप्रेस का समय
गाड़ी संख्या 1219 निजामुद्दीन-जबलपुर एक्सप्रेस 12 अप्रैल को आगरा कैंट स्टेशन पर 4:40 पर आकर 4:45 बजे चलेगी। अभी तक 4:45 बजे आकर 4:50 बजे रवाना होती थी। गाड़ी संख्या 12550 जम्मूतवी-दुर्ग एक्सप्रेस 13 अप्रैल को आगरा कैंट स्टेशन पर 5:10 पर आकर 5:15 बजे रवाना होगी। अभी तक ये 5:05 बजे आकर 5:10 बजे जाती थी।
ये भी पढ़ें – शर्मनाक: मौत के बाद वृद्धा की लाश को कार में डालकर लाए, अंगूठे के निशान से संपत्ति का करा लिया वसीयतनाम…
[ad_2]
Source link