[ad_1]
आगरा में राधास्वामी सत्संग सभा द्वारा कब्जा की गई जमीन।
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
आगरा में राधास्वामी सत्संग सभा को दयालबाग क्षेत्र के मौजा जगनपुर और खासपुर में सरकारी भूमि से कब्जे खुद हटा लेने की मियाद शुक्रवार को खत्म हो गई। सभा ने सार्वजनिक रास्ते पर गेट और खड़ी की गई दीवार भी नहीं हटाई। सत्संग सभा ने प्रशासन से 15 दिन की मोहलत और मांगी, जिसे देने से प्रशासन ने इन्कार कर दिया। अब प्रशासन शनिवार को कब्जे हटाने की कार्रवाई कर सकता है।
जिला प्रशासन ने सरकारी भूमि से कब्जे हटाने के लिए सत्संग सभा को 7 दिन का समय दिया था। सत्संग सभा की ओर से शुक्रवार को एक रिटायर्ड तहसीलदार और वकील तहसील प्रशासन के समक्ष अपना पक्ष रखने पहुंचे। 15 दिन का समय और मांगा। प्रशासन ने इन्कार कर दिया। सत्संग सभा के नुमाइंदों ने कहा कि जहां रास्तों में गेट लगाए हैं वहां उनके खेत हैं। ब्रिटिश शासन के समय से उन्हें नहर पर कब्जा मिला हुआ है। राधास्वामी सत्संग सभा ने किसी तरह के अवैध कब्जे नहीं किए।
[ad_2]
Source link