[ad_1]
प्रदर्शन करते किसान
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
योगीजी, हमारे खेतों से ये सत्संगी हमें घास का एक तिनका भी नहीं लेने देते… हमारे मवेशी भूखे मर रहे हैं। पशुओं को चारा नहीं मिल रहा। हमें न्याय चाहिए…। ये गुहार मंगलवार को संजय प्लेस स्थित शहीद स्मारक में खासपुर, जगनपुर सहित 5 गांवों के ग्रामीण व किसानों ने लगाई।
सैकड़ों की तादाद में पहुंचे किसान व ग्रामीणों ने शहीद स्मारक में पोस्टर लहराए। नारे लगाते हुए विरोध-प्रदर्शन किया। खासपुर के प्रधान भरत सिंह ने कहा कि सत्संग सभा के कुछ लोगों ने करोड़ों रुपये की जमीन पर अवैध कब्जा कर लिया है। खेतों पर गेट, तारबंदी कर निकलना बंद करा दिया है। किसान अपने खेतों से ही घास नहीं काट सकते।
किसानों की शिकायत पर पुलिस-प्रशासन कार्रवाई नहीं करता। प्रदर्शन के बाद किसानों का एक प्रतिनिधिमंडल कलेक्ट्रेट पहुंचा। जहां अपर नगर मजिस्ट्रेट को मांग पत्र सहित ज्ञापन सौंपा। प्रदर्शन में पूर्व जिला पंचायत सदस्य भूरी सिंह, पूर्व प्रधान विजय सिंह, सुरेंद्र सिंह बघेल, नाथूराम वर्मा, प्रेम चंद बघेल, पूर्व प्रधान उदयवीर सिंह, भगवान सिंह, राकेश, साहब सिंह, सुंदर सिंह, रनवीर सिंह, पप्पू पहलवान, दिनेश चौधरी, चंद्रपाल,राम बाबू, किशन कुमार, सुभाष चंद्र, सवाई सिंह, हरि मोहन सिंह, ज्ञान सिंह आदि मौजूद रहे।
[ad_2]
Source link