[ad_1]
दुकानदार को पीटता सिपाही
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
दुकान पर फोटो स्टेट कराने आए सिपाही से जब दुकानदार ने तीन रुपये मांगे। तो सिपाही भड़क गया। वर्दी का रौब दिखाते हुए दुकानदार की पिटाई कर दी। दुकानदार को पीटे जाने की घटना वहां लगे सीसीटीवी में कैद हो गई। मामला संज्ञान मेंं आने के बाद एसपी ने आरक्षी को तत्काल प्रभाव से लाइन हाजिर कर कर दिया।
यहां का है मामला
थाना क्षेत्र के गांव नगला पाल निवासी सुमित कस्बा में फोटो स्टेट की दुकान किए हुए है। सोमवार की शाम करीब तीन बजे आरक्षी विक्रम यादव वहां पर फोटो स्टेट कराने आया। फोटो स्टेट कराने के बाद वह जाने लगा तो दुकानदार ने उस से तीन रुपये मांगे। इस पर सिपाही भड़क गया और दुकानदार की पिटाई कर दी। खुलेआम सिपाही की गुंडागर्दी दुकान में लगे सीसीटीवी में कैद हो गई। कुछ ही देर बाद वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया।
ये भी पढ़ें – फेसबुक पर मोहब्बत का जाल: चार बड़े घरानों की महिलाएं फंसी, रकम के साथ गवां बैठीं आबरू; हकीकत कर देगी शर्मसार
[ad_2]
Source link