[ad_1]
फाइल फोटो
विस्तार
आगरा के रकाबगंज क्षेत्र की दूसरे समुदाय की युवती ने धर्म परिवर्तन कर शादी कर ली। अब उसे परिवार वालों से जान का खतरा है। बुधवार को पुलिस से सुरक्षा की गुहार लगाई।
युवती ने पुलिस को बताया कि वह दूसरे समुदाय से ताल्लुक रखती है।
सदर क्षेत्र के गैर समुदाय के युवक से दोस्ती थी। 19 जून को दोनों घर से चले गए। प्रयागराज के मंदिर में शादी रचा ली। परिवार वाले नाराज हैं। दोनों के धर्म अलग-अलग होने से विवाद हो सकता है। उसने अपनी मर्जी से धर्म भी परिवर्तन कर लिया है।
किसी ने दबाव नहीं डाला है। वह पति के साथ रहना चाहती है। उसकी सुरक्षा की जाए। थाना रकाबगंज के प्रभारी निरीक्षक प्रदीप कुमार ने बताया कि दो दिन पहले परिजन ने मुकदमा दर्ज कराया था। मामले में विवेचना की जा रही है। युवती अब पति के साथ रहना चाहती है। वह बालिग है। उसके कोर्ट में बयान दर्ज कराए जाएंगे।
[ad_2]
Source link