[ad_1]
GST
– फोटो : Istock
विस्तार
मैनपुरी में जीएसटी की सेंट्रल टीम का भोगांव रोड स्थित मुनीम जी कोल्ड स्टोरेज एंड आइस फैक्टरी में चल रहा सर्वे 40 घंटे बाद समाप्त हो गया। सर्वे पूरा करने के बाद रात एक बजे सर्वे टीम के अधिकारी वापस लौट गए। सूत्रों की मानें तो सर्वे टीम के अधिकारी अपने साथ कुछ अभिलेख और दस्तावेज भी ले गए हैं।
भोगांव रोड स्थित मुनीम जी कोल्ड स्टोरेज एंड आइस फैक्टरी में मंगलवार की सुबह 10 बजे सात गाड़ियों के काफिले के साथ पहुंची जीएसटी टीम के सदस्यों ने सर्वे शुरू किया था। जीएसटी टीम ने मालिक और प्रबंधक की मौजूदगी में अभिलेखों की जांच शुरू की। टीम के सदस्यों द्वारा शुरू की गई जांच बुधवार की रात तक चली। टीम ने जांच के दौरान अभिलेखों का आपस में मिलान किया है। बुधवार की रात एक बजे टीम का सर्वे समाप्त हो गया। सर्वे समाप्त होने के बाद टीम के अधिकारी वापस चले गए। सर्वे पूरा होने के बाद ही कर्मचारियों को बाहर जाने दिया गया। सूत्रों की मानें तो 40 घंटे तक चले सर्वे में टीम ने अभिलेखों का मिलान करके प्रबंधक से अभिलेखों के आधार पर पूछताछ भी की। जाते समय टीम अपने साथ कुछ दस्तावेज और अभिलेख भी ले गई।
ये भी पढ़ें – UP: सड़क किनारे खड़ा होकर पेशाब कर रहा था सिपाही, ऐसे आई मौत; नहीं होगा यकीन
रात में ही कर्मचारी चले गए घर
जीएसटी की सेंट्रल टीम का सर्वे पूरा होने तक किसी को अंदर बाहर जाने की अनुमति नहीं दी गई। टीम के सदस्यों ने सभी के मोबाइल कब्जे में ले लिए। सर्वे पूरा होने के बाद ही कोल्ड स्टोर का मुख्य द्वार खोला गया। टीम के जाते ही 40 घंटे से कोल्ड के अंदर रहे कर्मचारी रात में ही अपने घरों को चले गए।
[ad_2]
Source link