[ad_1]
मृतक का फाइल फोटो
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
उत्तर प्रदेश के एटा जिले थाना जैथरा क्षेत्र के गांव में रविवार की सुबह करीब 10 बजे युवक ने तमंचे से कनपटी पर गोली मारकर खुदकुशी कर ली। युवक की मौत के बाद चीख-पुकार मच गई और सूचना पर पुलिस पहुंची। पुलिस ने मौके से तमंचा और कारतूस बरामद कर लिया। युवक एक साल की चचेरी बहन को लेने के लिए गया था, लेकिन मामा के मना करने से आहत हो गया और जान दे दी।
यहां का है मामला
गांव उदयपुरा निवासी हिमांशू शर्मा (25) ने गोली मारकर आत्महत्या की है। पिता कमलेश शर्मा ने बताया कि छोटे भाई अवधेश की पत्नी उपासना एक साल की बेटी राधिका के साथ अपने मायके पहरा थाना राजा का रामपुर करीब 15 दिन पहले चली गई थी। भाई के साथ बेटा भी नोएडा में रहकर एक एक्सपोर्ट कंपनी में काम करता था। इसके कारण उसका बच्ची से काफी लगाव हो गया।
ये भी पढ़ें – आधी रात बहू के कमरे के बाहर लगी भीड़: अंदर हो रही थी हलचल…सास ने बाहर से लगाई कुंडी, फिर जो हुआ न होगा यकीन
इस बात को लेकर हुआ विवाद
बताया कि शुक्रवार को नोएडा से बेटा आया और शनिवार को अपने दोस्त अमित दीक्षित के साथ चचेरी बहन को लेने के लिए गांव पहरा गया था। यहां पर मामा आनंद उर्फ नंदू ने भेजने से मना कर दिया और काफी बुरा भला कहा था। इसके बाद सुबह आया तो फोन पर भी कहासुनी हुई थी। इसके कारण तमंचे से गोली मारकर जान दे दी। थाना प्रभारी फूलचंद ने बताया कि युवक ने खुदकुशी की है। तमंचा-कारतूस मौके से बरामद किया गया है। शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजन को सौंप दिया है।
ये भी पढ़ें – UP: मोबाइल में हुआ ब्लास्ट और फिर लग गई आग, बालक का हाथ झुलसा; परिवारीजन बोले- खतरनाक है ये फोन
[ad_2]
Source link