[ad_1]
मंडलायुक्त कार्यालय में सपेरों ने बजाई बीन
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
उत्तर प्रदेश के आगरा जिले में सपेरों ने मंडलायुक्त कार्यालय में बीन बजाकर अपने हक की लड़ाई के लिए आवाज बुलंद की। कहा साहब, हम सपेरे हैं। हमें हमारी जाति बता दो। आज तक जाति प्रमाणपत्र नहीं बने। हम पिछड़े हैं या अनुसूचित हमें ये तक नहीं पता। हमारे बच्चों को शिक्षा को नहीं मिल पा रही। क्या जाति लिखें, हमें खुद नहीं पता। ये गुहार सोमवार को सपेरों ने अपर आयुक्त प्रशासन राजेश कुमार से लगाई। मंडलायुक्त से मिलने पहुंचे सपेरों की मांगों पर अपर आयुक्त ने समाधान का आश्वासन दिया है।
मंडलायुक्त नहीं थीं उपस्थित
मंडलायुक्त कार्यालय में सोमवार दोपहर एक बजे सैकड़ों सपेरे धरना-प्रदर्शन के लिए पहुंचे। मंडलायुक्त रितु माहेश्वरी उपस्थित नहीं थीं। सपेरों ने कार्यालय के बाहर बीन बजाना शुरू किया। जाति बताने और प्रमाणपत्र दिलाने की मांग उठाई।
ये भी पढ़ें – मैजिक शो: पर्दा उठते ही डांस करती आई युवतियां, फिर की ऐसी हरकतें; शर्म से पानी-पानी हो गए दर्शक
[ad_2]
Source link