[ad_1]
Mainpur Murder
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
मैनपुरी के कस्बा औंछा में बुधवार को पुत्र को गोली मारने के बाद थाने पहुंचे पिता ने थाने पहुंच कर पुलिसकर्मियों से कहा कि – बेटे को गोली मार दी है। गिरफ्तार कर लो साहब… बुजुर्ग की बात सुनकर पुलिसकर्मी सकते में आ गए। मौके पर जाकर देखा तो बात सही निकली। तुरंत ही उच्चाधिकारियों को घटना से अवगत कराया।
औंछा खास निवासी विजयपाल के पुत्र राजीव यादव घर के बाहर मुख्यद्वार के पास मोबाइल की दुकान करता थे। राजीव संवाद न्यूज एजेंसी से भी जुड़े थे। पिता उक्त दुकान को हटाने के लिए कह रहे थे। वह चाहते थे कि दुकान हट जाए तो घर और खेत पर जाने का सीधा रास्ता हो जाए। वहीं राजीव अपने जमे जमाए धंधे को बिगाड़ना नहीं चाहते थे।
इसको लेकर पिता-पुत्र के बीच अनबन चलती रहती थी। बुधवार की सुबह दोनों के बीच गरमागरमी हुई और फिर विजयपाल ने पुत्र को गोली मार दी। राजीव को गोली मारने के बाद विजयपाल घर से कुछ कदम की दूरी पर स्थित थाने पहुंच गए। वहां अपनी राइफल पुलिसकर्मियों के सामने रख दी और कहा बेटे को गोली मार दी है… मुझे गिरफ्तार कर लो।
बुजुर्ग की बात सुनकर पहले तो पुलिसकर्मियों को यकीन नहीं हुआ। विजयपाल ने दोबारा जोर देकर कहा तो पुलिसकर्मी सतर्क हो गए। तुरंत ही बताए गए स्थान पर पुलिसकर्मी पहुंचे तो पाया कि वृद्ध सच बोल रहे हैं। उक्त घटना को लेकर तुरंत ही उच्चाधिकारियों को सूचना दी गई। पुलिस ने आरोपी की राइफल कब्जे में लेकर हवालात में बंद कर दिया।
[ad_2]
Source link