[ad_1]
संवाद न्यूज एजेंसी, कासगंज
Updated Thu, 30 Mar 2023 09:19 AM IST
सांकेतिक तस्वीर
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
उत्तर प्रदेश के कासगंज में निगम ने चालक परिचालकों को वर्दी पहनकर ड्यूटी करने का आदेश जारी किया है। आदेश का उलंघन करके बिना वर्दी के ड्यूटी पर आने वाले चालक और परिचालकों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। उन्हें इसके लिए जुर्माना भी भरना होगा।
रोडवेज बस के चालक और परिचालक के लिए अलग-अलग वर्दी निर्धारित की गई है। इसमें बस चालकों के लिए खाकी वर्दी निर्धारित हैं। वहीं परिचालकों के लिए नीली वर्दी निर्धारित की गई है। बस चालकों को जूता पहनना आवश्यक है। बिना जूता के बस का संचालन उन्हें आवंटित नहीं की जाएगा।
बिना वर्दी मिले तो लगेगा जुर्माना
वर्तमान सत्र में वर्दी के लिए चालक व परिचालकों के खातों में रुपये सितंबर-अक्टूबर में ही खातों में पहुंच गए हैं। सभी को दो-दो वर्दी सिलवाने के लिए निर्देश दिए गए हैं। वर्दी तैयार होने के बाद भी कुछ चालक- परिचालक लापरवाही कर रहे हैं। अब ऐसे लोगों के खिलाफ सख्ती की जाएगी। बिना वर्दी ड्यूटी पर पाए जाने पर उन पर जुर्माना लगाया जाएगा। इसकी कटौती उनके वेतन से होगी।
[ad_2]
Source link