[ad_1]
विस्तार
उत्तर प्रदेश के आगरा में विशेष कार्य बल ने फर्जी दस्तावेज से बैंकों में खाते खुलवाकर ऋण पर इलेक्ट्रॉनिक उपकरण से लेकर वाहन खरीदने वाले गैंग के तीन सदस्यों को गिरफ्तार किया है। इनमें एक आरोपी आधार बनाने का टेंडर लिए था। आरोपी ऋण पर लिए गए सामान की बिक्री कम दाम में कर देते थे। दस्तावेज फर्जी होने की वजह से पकड़े नहीं जाते थे। उनसे स्कूटर-एसी सहित अन्य सामान बरामद किया है।
एसटीएफ के सीओ उदय प्रताप सिंह ने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों में माईथान निवासी संजेश कुमार, पथवारी निवासी राहुल वर्मा और टूंडला निवासी किशन सिंह हैं। आरोपियों से सात मोबाइल, चार एसी, दो टीवी, दो स्कूटर, एक लैपटॉप, तीन फिंगर स्कैन मशीन, पैन कार्ड, आधार कार्ड, वोटर कार्ड, डेबिट कार्ड बरामद किए गए। आरोपी काफी समय से इस काम में लगे थे। थाना हरीपर्वत में केस दर्ज कराया गया है।
आरोपी किशन के पास टेंडर
सीओ के मुताबिक, पूछताछ में आरोपी संजेश और राहुल वर्मा ने बताया कि किशन सिंह और ट्रांस यमुना कॉलोनी का साहिल पोनिया से फर्जी आधार कार्ड, पैन कार्ड आदि बनवाते थे। इनकी मदद से बैंक में खाते खुलवा लेते थे। शोरूम में ऋण पर सामान खरीदते थे।
इस सामान को कम कीमत में अपने परिचितों को बिक्री कर देते थे। नाम और पता सही नहीं होने की वजह से पकड़े नहीं जाते थे। किशन सिंह ने जफायर कंपनी से आधार कार्ड बनाने का ठेका ले रखा है। उसका ऑफिस एमजी रोड स्थित केनरा बैंक में है। वही आधार कार्ड फर्जी बनाकर देता था। जो रकम मिलती थी, उसे बांट लेते थे।
[ad_2]
Source link