[ad_1]
गिरफ्तार।
– फोटो : अमर उजाला।
विस्तार
राजस्थान के भरतपुर में 50 हजार का इनामी बदमाश कृष्णा उर्फ करतार आगरा में मौजूद था। यहां मंगलवार की रात आगरा एसटीएफ ने उसे सदर थाना क्षेत्र से दबोच लिया। वह प्रेमिका के साथ किराये के फ्लैट में रह रहा था। प्रेमिका को दरोगा भर्ती की परीक्षा की तैयारी करा रहा था। एसटीएफ ने कई दिन की कवायद के बाद बदमाश को पकड़ा। उसके पास से फर्जी नंबर की गाड़ी और तमंचा भी बरामद हुए।
सीओ एसटीएफ उदय प्रताप सिंह ने बताया कि 12 जुलाई को भरतपुर के थाना हलैना क्षेत्र में अमोली टोल प्लाजा के पास पुलिस अभिरक्षा में कुलदीप उर्फ कुमरदीप जगीना की हत्या हुई थी। हत्याकांड में भरतपुर के चिकसाना स्थित हथैनी निवासी कृष्णा उर्फ करतार ने बदमाशों को हथियार उपलब्ध कराए थे। हत्या के मुकदमे में वह भी आरोपी था। भरतपुर पुलिस ने उस पर 50 हजार का इनाम घोषित किया।
[ad_2]
Source link