[ad_1]
ट्रेन (सांकेतिक)
– फोटो : iStock
विस्तार
उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद में पैंसेजर ट्रेन के सामने कूदकर सौरभ ने आत्महत्या कर ली थी। मामले में उसके पिता ने प्रमिका के भाइयों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कराया है। कहा कि आरोपियों ने बेटे को भयभीत किया और बेइज्जत करके आत्महत्या के लिए मजबूर किया। पुलिस मामला दर्ज करके जांच कर रही है। घटना सिरसागंज थाना क्षेत्र के भूडा भरथरा की है।
बीती 13 नवंबर को फर्रुखाबाद पैसेंजर के आगे की जाली पर शव फंसा मिला। ग्रामीणों ने देखा तो भूडा भरथरा पर ट्रेन को रुकवाया। शव की पहचान सौरभ पुत्र बंगाली बाबू निवासी नगला मदारी के रूप में हुई। अब सौरभ के पिता ने छह लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है।
यह भी पढ़ेंः- Mathura: स्कूल बस ने तीन साल के मासूम को कुचला… दर्दनाक मौत, शव को रखकर लोगों ने काटा हंगामा; पुलिस मौके पर
उन्होंने कहा कि उनका बेटा गुराऊ की एक लड़की से बात करता था। 12 नवंबर को उससे मिलने युवती ट्यूबवेल पर आई थी। वहां उसके भाई नवीन, प्रवीन, बाबी, सनी, सौरभ पुत्रगण नेत्रपाल व कन्हैया पुत्र प्रेम ने सौरभ के साथ मारपीट की। समाज के सामने उसकी बेइज्जती की। इसके चलते भयभीत और लज्जित होकर वह ट्रेन के आगे कूद गया। पुलिस तहरीर के आधार पर मामला दर्ज करके जांच कर रही है।
[ad_2]
Source link