[ad_1]
Mathura News: पुलिस गिरफ्त में शातिर लुटेरे
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
उत्तर प्रदेश के मथुरा में शुक्रवार की रात पुलिस ने दो शातिर लुटेरों को गिरफ्तार किया। इनके पास से करीब चार लाख के 17 मोबाइल बरामद हुए। पूछताछ में इन्होंने बताया कि प्रेमिकाओं व खुद के महंगे शौक पूरे करने के लिए उन्होंने अपराध के रास्ते को चुन लिया। दोनों को शनिवार को पुलिस ने कोर्ट में पेश कर जेल भेजा।
एसपी सिटी मार्तंड प्रताप सिंह ने बताया कि थाना जमुनापार इंस्पेक्टर संजीव कुमार, लक्ष्मी नगर चौकी पर प्रभारी अरविंद कुमार व स्वाट टीम प्रभारी अभय शर्मा की संयुक्त टीम ने दो लुटेरों को शुक्रवार रात तिवारीपुरम रेलवे पुल के नीचे से मुखबिर की सूचना पर गिरफ्तार किया। इनकी पहचान सुखवीर निवासी नौगांव, छाता और रामू शर्मा निवासी जखन गांव, गोवर्धन के तौर पर हुई है। इनके पास से लूट, चोरी के 17 मोबाइल, एक तमंचा व एक बाइक बरामद हुई है। दोनों को जेल भेज दिया है।
आशिक मिजाजी ने बनाया अपराधी
स्वाट प्रभारी अभय शर्मा, एसआई अरविंद कुमार ने बताया कि जब अपराधियों से पूछताछ की गई तो सामने आया कि उन्होंने छोटी उम्र में ही पढ़ाई छोड़ दी। इसके बाद काम धंधा करने लगे। सुखवीर की उम्र महज 23 साल तो रामू की उम्र 20 साल की है।
यह भी पढ़ेंः- Firozabad: लॉज में रुके एमआर की मौत, शव लेकर मालिक पहुंचा अस्पताल; पुलिस मामले की जांच में जुटी
दोनों को पहले तो खुद ही महंगे शौक, नशे की लत लग गई। इसके बाद इनके संपर्क में युवतियां आ गईं। प्रेमिकाओं व खुद के महंगे शौक पूरे करने के लिए लूट करने लगे। इससे पूर्व चोरी के आरोप में रामू और अवैध शस्त्र रखने के आरोप में सुखवीर जेल जा चुका है।
एक करता था लूट, दूसरा जनता को गुमराह
इंस्पेक्टर संजीव कुमार दुबे ने बताया कि सुखवीर एवं रामू लूट करने अलग-अलग मोटरसाइकिलों पर अपने ग्रुपों के साथ निकलते थे। एक मोटरसाइकिल पर सवार दो या तीन बदमाश मोबाइल छीनने का काम करते है। यदि किसी के द्वारा मोबाइल छीनने वालों का पीछा किया जाता तो शेष मोटरसाइकिलों पर सवार बदमाश भीड़ को बदमाशों के पकड़ने के नाम पर गुमराह कर दूसरे रास्तों पर भेजने का काम करते हैं। गैंग के अन्य सदस्यों की तलाश जारी है।
[ad_2]
Source link