[ad_1]
Agra News: रूपेश की फाइल फोटो
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
उत्तर प्रदेश के आगरा में सोमवार की शाम दर्दनाक हादसा हो गया। यहां पिता घर के सामने खड़े पेड़ को काट रहा था। इसी समय पेड़ की की डाल में फंसकर बिजली की केबल टूट गई। वह नीचे खड़े इकलौते बेटे के ऊपर गिर गई। उस समय बिजली आ रही थी। करंट लगने से वह बुरी तरह झुलस गया। कुथ ही समय में उसने दम तोड़ दिया।
घटना निबोहरा थाना क्षेत्र के गांव सलेमपुर धनगर की है। गांव निवासी श्रीकिशन सोमवार की शाम घर के सामने खड़े पेड़ को काट रहा था। उसी के बगल से घर के लिए खंभे से केबल खींची गई थी। पेड़ की टहनियों की चपेट में आने से केबल टूटी और पास में खड़े बेटे रूपेश (18) के ऊपर जा गिरी।
यह भी पढ़ेंः- UP: खतरनाक गैंग बैंक में जमा चेक से खाता कर देता खाली; कई राज्यों में फैली हैं जड़ें; सरगना सहित सात दबोचे गए
इससे करंट की चपेट में आकर रूपेश झुलस गया। उसकी चीखें सुनकर परिजन दौड़े। झूलसकर गिरे रूपेश को लेकर परिजन अस्पताल भागे, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। हादसे से गांव में मातम पसर गया। परिजन ने बताया कि रूपेश, श्रीकिशन का इकलौता बेटा था। घर में चीख पुकार मची हुई है।
[ad_2]
Source link