[ad_1]
सांकेतिक तस्वीर
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
उत्तर प्रदेश के आगरा जिले के बाह में एक पति ने अपनी ही पत्नी की हत्या कर दी। मामला चित्राहाट के पुरा चौधरी गांव का है। पुलिस ने मृतका के भाई की शिकायत पर आरोपी पति को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो हकीकत सामने आई।
पत्नी पर था शक
हरिकेश ने अवैध संबंधों के शक में पत्नी की हत्याकर शव यमुना नदी में फेंका था। बलरई पुलिस ने आरोपी पति को गिरफ्तार कर वारदात का खुलासा किया। बताया गया है कि 15 साल पहले पुरा चौधरी के हरिकेश के साथ फिरोजाबाद के नगला जोरे गांव की प्रीती के साथ शादी हुई थी। घर पर हुए झगड़े के बाद प्रीती मायके आ गई थी। रविवार को हरिकेश प्रीती को लेकर घर चला आया था। उसके बाद से प्रीती से संपर्क नहीं हुआ तो भाई ऋषिकेश यादव ने बलरई थाने में प्रीती की हत्या का मुकदमा दर्ज कराते हुए कहा था कि हरिकेश ने बहन की हत्याकर शव यमुना नदी में फेंक दिया है।
ये भी पढ़ें – अंदर है खजाना: खुदाई में निकली तालबंद पुश्तैनी तिजोरी, 80 वर्षीय वृद्धा के पास है चाबी; बताया क्या है इसमें
[ad_2]
Source link