[ad_1]
संवाद न्यूज एजेंसी, मैनपुरी
Updated Sat, 12 Aug 2023 12:49 PM IST
मृतका का फाइल फोटो
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
मैनपुरी के थाना भोगांव के आलीपुर खेड़ा में जब पति नोएडा से पत्नी की लाश लेकर पहुंचा तो सभी हैरान थे। सूचना पर मायका पक्ष के लोग आ गए। विवाहिता की मौत को लेकर तमाम सवाल उठने लगे। एक ओर जहां पति का कहना था कि पत्नी की मौत सामान्य रूप से हुई है, वहीं मायका पक्ष ने मारपीट कर हत्या का आरोप लगाया। इसके बाद पुलिस ने जब महिला के शव का पोस्टमार्टम कराया तो महिला की मौत के राज से पर्दा उठ गया।
थाना क्षेत्र के आलीपुर खेड़ा निवासी रामजी शर्मा नोएडा के सेक्टर थाना 53 गिजोड में पत्नी पिंकी के साथ रह रहा था। पिंकी की संदिग्ध परिस्थिति में मौत के बाद शव लेकर गांव आ गया था। मायके पक्ष के लोगों ने पीट कर हत्या की आशंका व्यक्त करते हुए पोस्टमार्टम कराए जाने की मांग की थी। बृहस्पतिवार को पोस्टमार्टम कराया गया।
ये भी पढ़ें – दगाबाज निकला पति: 24 साल तक महिला के साथ रहा, दो बच्चों का पिता बना और फिर एक दिन रोता हुआ सबको छोड़ गया
गला घोंटने से हुई मौत
रिपोर्ट बताती है कि पिंकी की मौत सामान्य नहीं है। उसकी गला घोंट कर हत्या की गई है। प्रभारी निरीक्षक अजीत सिंह ने बताया कि घटनास्थल नोएडा का है। इसलिए एफआईआर भी वहीं पर दर्ज होनी चाहिए। मृतका भाई रिपोर्ट दर्ज कराने के लिए नोएडा गया है।
ये भी पढ़ें – UP: बुजुर्ग कैंसर पीड़ित की चोरी हुई बाइक नहीं तलाश सकी पुलिस, फिर थानेदार ने जो किया; आप भी करेंगे सैल्यूट
[ad_2]
Source link