[ad_1]
शराब का ठेका
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
उत्तर प्रदेश के मैनपुरी जिले में नशेड़ी पति के सबक सिखाने के लिए पत्नी ने ऐसा कदम उठाया जिसकी हर ओर चर्चा हो रही है। मामला थाना दन्नाहार क्षेत्र के गांव बदनपुर का है। बुधवार की रात नशे में धुत एक व्यक्ति ने पत्नी की पिटाई कर दी। महिला को गुस्सा आ गया और कई अन्य महिलाओं के साथ शराब के ठेका पर पहुंच गई। पत्नी ने महिलाओं के साथ मिलकर शराब के ठेके को आग लगा दी। ठेका के बाहर तोड़फोड़ भी की गई। पुलिस ने सेल्समैन की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर एक महिला को हिरासत में लिया है।
ये है मामला
दन्नाहार थाना क्षेत्र के गांव बदनपुर में गांव के बाहर देशी शराब का ठेका है। गांव के कई पुरुष आए दिन शराब पीकर घर में हंगामा करते हैं। बुधवार की रात अशोक ठेका से शराब पीकर आया और पत्नी रत्नेश को पीटने लगा। पति के आए दिन की मारपीट ने महिला आग बबूला हो गई। गांव की करीब 20-30 महिलाओं को एकत्र किया और गांव के बाहर शराब ठेका पर पहुंच गई। एक महिला ने ठेका के अंदर आग लगा दी।
ये भी पढ़ें – UP: 25 हजार डीएम साहब को दिए, 25 हजार सीडीओ को…., डीपीआरओ का ऑडियो हुआ वायरल, प्रशासन में मची खलबली
[ad_2]
Source link