[ad_1]
दो हजार रुपये के नोट
– फोटो : iStock
विस्तार
आरबीआई द्वारा जारी गाइट लाइन के तहत दो हजार रुपये के नोट बदलने में अब सिर्फ दो दिन ही बाकी रह गए हैं। यदि आपके पास भी अगर किसी पर्स या लॉकर में दो हजार के नोट रखे हैं तो इन्हें दो दिन के अंदर बैंक में जाकर बदल लीजिए। 30 सितंबर तक यह बैंकों में जमा कराए जा सकते हैं। अन्यथा आपको परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है।
भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा चलन से बाहर किए गए दो हजार रुपये मूल्य के गुलाबी नोट जमा करने के लिए 23 मई से 30 सितंबर तक का वक्त दिया गया था। अब तक जिले में करीब 300 करोड़ रुपये के नोट करेंसी चेस्ट में जमा कराए जा चुके हैं। इनमें सबसे ज्यादा सराफा व्यापारियों ने जमा कराए हैं।
यह भी पढ़ेंः- UP: इंस्टाग्राम पर छात्रा से दोस्ती…फिर मिलने को बुलाया, कमरे में ले जाकर किया दुष्कर्म; अब ढूंढ रही पुलिस
भारतीय स्टेट बैंक के करेंसी चेस्ट में सबसे ज्यादा दो हजार रुपये के नोट जमा कराए गए हैं। दो दिन का समय अब भी बाकी है। इन्हें जमा कराने के लिए बैंक में केवल जमा पर्ची भरकर देनी है। दो हजार रुपये के नोट बदलने के साथ इन्हें खाते में भी जमा करा सकते हैं।
यह भी पढ़ेंः- UP: दिल्ली में प्राइवेट नौकरी तो कभी गांव में टाइम पास…फिर भी शौक अमीरों वाले, अय्याशी ने बना दिया ISI एजेंट
सार्वजनिक क्षेत्र की बैंकों केनरा बैंक, पंजाब नेशनल बैंक, बैंक ऑफ इंडिया, बैंक आफ बड़ौदा, सेंट्रल बैंक के साथ निजी बैंकों एचडीएफसी, आईसीआईसीआई, एक्सिस बैंक में भी बड़े पैमाने पर व्यापारियों ने दो हजार रुपये के नोट खातों में जमा कराए हैं। 30 सितंबर के बाद जमा कराए गए नोटों का आधिकारिक आंकड़ा सामने आ पाएगा।
[ad_2]
Source link