[ad_1]
पुलिस की पाठशाला
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
दुर्घटना से देर भली, क्योंकि घर पर मम्मी-पापा आपका आपका इंतजार कर रहे हैं और सड़क सुरक्षा के लिए यातायात नियमों का पालन करें। ये सिर्फ चंद लाइने या नारे नहीं बल्कि सड़क पर खुद को सुरक्षित रखने का मूल मंत्र भी हैं। हेलमेट को चालान के डर से नहीं बल्कि अपनी खुद की सुरक्षा के लिए पहने। कुछ किस्सों के साथ सड़क सुरक्षा नियमों के पालन के लिए बच्चों को प्रेरित किया गया आगरा पब्लिक स्कूल में। मौका था सड़क सुरक्षा कार्यशाला का। जिसमें विशेषज्ञों ने सुरक्षित सफर के लिए छोटे लेकिन महत्वपूर्ण बिंदु छात्र-छात्राओं को बताए।
मुख्य अतिथि एसपी ट्रेफिक अरुण प्रकाश ने कहा कि सड़क पर चलते समय विशेष सावधान रहने की जरूरत होती है फिर चाहे आप पैदल हों या फिर किसी वाहन पर। सावधानी हटी, दुर्घटना घटी की तर्ज पर जरा सी चूक आपको अस्पताल पहुंचा सकती है। विशिष्ट वक्ता के रूप में बोलते हुए उद्यमी और अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर तमाम कार रेसों में प्रतिभाग कर चुके हरविजय सिंह बाहिया ने कहा कि बरसात में अक्सर युवा मौसम का लुत्फ उठाने के लिए ड्राइविंग पर निकल जाते हैं, जबकि सबसे ज्यादा दुर्घटनाएं इसी समय होती हैं।
ताज मोटर स्पोर्ट्स क्लब के चेयरमैन राममोहन कपूर ने कहा कि ड्राइविंग करते समय मोबाइल का इस्तेमाल कतई न करें। स्कूल चेयरमैन महेश चंद्र शर्मा ने बच्चों को पांच अन्य लोगों को सड़क सुरक्षा के प्रति जागरुक करने की शपथ दिलवाई। ट्रैफिक नियमों पर आधारित क्विज हुआ। प्रधानाचार्य पूनम माहेश्वरी ने धन्यवाद किया। इस अवसर पर ट्रेफिक कंट्रोल टीम के सुनील क्षेत्रपाल, अभिनव शर्मा, रीनेश मित्तल, तुलिका कपूर, अनीता कपूर, संगीता चौधरी, शीला बहल, हैड कांस्टेबल विष्णु शर्मा आदि मौजूद थे।
ध्यान रखें ये बात
– बाएं हाथ की ओर से कभी ओवरटेक न करें।
– कार चालक रबर सोल के जूते पहने।
-एक हाथ से कार ड्राइविंग न करें।
-कार में आगे के साथ पीछे बैठने वाले भी सीट बेल्ट का प्रयोग अनिवार्य रूप से करें।
-दोपहिया वाहन चालक के साथ पीछे बैठने वले हेलमेट का प्रयोग अवश्य करें।
[ad_2]
Source link