[ad_1]
दिव्यांग बेटी के लिए हत्यारा बना पिता, राधा की फाइल फोटो औऱ पुलिस गिरफ्त में आरोपी पिता विजेंंद्र
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद में गुरुवार को पुलिस ने अपनी ही दिव्यांग बेटी के हत्यारोपी पिता को गिरफ्तार किया है। पूछताछ में उसने जो बचाया उसे सुनकर सभी लोग हिल गए। उसकी पत्नी अपने जीजा के साथ भाग गई। बच्ची को घर छोड़ गई। बच्ची की साफ सफाई और देखरेख न करनी पड़े। महज इस बात से छुटकारा पाने के लिए उसे तालाब में डुबोकर मार डाला।
घटना शिकोहाबाद थाना क्षेत्र के बोझिया गांव की है। यहां बुधवार को तालाब में दिव्यांग राधा (4) का शव पड़ा मिला। सूचना पर पहुंची पुलिस ने जांच शुरू की। जांच में पिता के बयानों पर शक हुआ। पुलिस ने उसे पूछताछ के लिए उठाया। पहले तो उसने घुमाने की कोशिश की, लेकिन थोड़ी कड़ाई करने पर पूरा सच उगल दिया।
यह भी पढ़ेंः- UP: सोते रहे घरवाले… प्रेमी संग मिल किशोरी ने किया कुछ ऐसा कि हवा हो गई नींद; भागते हुए थाने पहुंचा पिता
एसपी ग्रामीण रणविजय सिंह ने बताया कि आरोपी पिता विजेंद्र सिंह मूल रूप से अरांव थाना क्षेत्र के बझेरा बुजुर्ग का रहने वाला है। उसने पूछताछ में बताया कि 10 वर्ष पहले उसकी शादी रेखा निवासी खेरी, थाना घिरोर, मैनपुरी के साथ हुई थी। वह एक होटल में काम करता है। उसकी मां फूलन देवी गांव में काम करती है। रेखा से विजेंद्र को एक बेटा और एक बेटी हुई। बेटा अभी बहन के पास रहता है।
यह भी पढ़ेंः- UP: दो बच्चों की मां को हलवाई से हुआ इश्क, परवान चढ़ा प्रेम तो उठाया ऐसा कदम…, शर्मसार हो गए परिवार के लोग
लॉकडाउन में उसकी पत्नी उसे छोड़कर चली गई। वह अपने जीजा महेश के साथ रहती है। 4 अक्तूबर को रेखा दिव्यांग बच्ची राधा को मकान के पास छोड़कर चली गई। कई बार समझाने के बावजूद वह बच्ची को नहीं ले गई। ऐसे में विजेंद्र और उसकी मां फूलन देवी बच्ची की देखभाल नहीं कर पा रहे थे। बच्ची कपड़ों में ही गंदगी करती थी। इससे वह परेशान हो गया।
यह भी पढ़ेंः- UP: पति और सास-ससुर समझते हैं नौकरानी, थाने पहुंची बहू ने सुनाया दुखड़ा; कहानी सुन पुलिस भी चकराई
इसके बाद उसने बच्ची से छुटकारा पाने की योजना बनाई। चार दिन पूर्व काम में जाते समय उसे अपने साथ ले गया। रास्ते में उसने बच्ची को जीवित ही तालाब में फेंक दिया। इसके बाद रोज की तरह काम पर चला गया। मां के पूछने पर उसने बच्ची को एलाई आश्रम बिरलम वालों को सौंपने की बात कहकर मामले से पल्ला झाड़ लिया। पुलिस ने आरोपी अदालत में पेश किया। यहां से उसे जेल भेज दिया गया।
[ad_2]
Source link