[ad_1]
agra news
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
आगरा में होम स्टे में सामूहिक दुष्कर्म की शिकार युवती के बृहस्पतिवार को कोर्ट में बयान दर्ज कराए गए। पुलिस को दिए बयान में युवती ने एफआईआर में दर्ज तथ्यों की पुष्टि की है। युवती ने होटल, होम स्टे में हो रहे गलत कामों की पोल खोली है।
ताजनगरी फेस टू स्थित रिच होम स्टे में हुए दुष्कर्म की पीड़िता ने बताया कि ग्राहक से चार से पांच हजार रुपये लिए जाते थे। युवतियों को 800 रुपये प्रति ग्राहक के हिसाब से दिए जाते थे। व्हाट्सएप पर युवतियों की फोटो भेजकर ग्राहक बुलाए जाते थे। एसीपी सदर अर्चना सिंह ने बताया कि आरोपियों के मोबाइल कब्जे में लिए गए थे।
पुलिस ने जब उन्हें खंगाला कई महत्वपूर्ण जानकारियां मिलीं। संचालक और अन्य कर्मचारियों के मोबाइल में कई युवतियों के फोटो थे। व्हाट्सएप पर युवतियों के फोटो ग्राहकों को भेजे जाते थे। आसपास के जिलों से भी ग्राहक आया करते थे।
पुलिस को छानबीन में यह भी पता चला कि पूर्व में स्पा सेंटर चलाने वाले लोग ही किराए पर घर लेकर होम स्टे चला रहे थे। युवती ने पुलिस को बताया कि गरीब और मजबूर लड़कियों व महिलाओं को फंसाया जाता है। पैसों का लालच दिया जाता है।
[ad_2]
Source link