[ad_1]
मारपीट
– फोटो : सोशल मीडिया
विस्तार
उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद में बृहस्पतिवार को दादी की मौत के बाद पौत्रों में संपत्ति बंटवारे और त्रयोदशी संस्कार करने को लेकर विवाद हो गया। विवाद में जमकर लाठी-डंडे चले। इसमें दो लोग घायल हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को मेडिकल के लिए जिला संयुक्त चिकित्सालय भेजा। मामले की जांच कर रही है।
घटना शिकोहाबाद थाना क्षेत्र के मलिखानपुर गांव की है। गांव निवासी कंठश्री (75) की बुधवार की रात किन्हीं कारणों से मृत्यु हो गई। उनके चार बेटे हैं। बृहस्पतिवार सुबह घर में वृद्धा का शव रखा हुआ था। इस घटना से परिवार में गमी का माहौल था। परिवार के सभी लोग शव के पास बैठकर विलाप कर रहे थे।
यह भी पढ़ेंः- UP: एक पति के लिए दो पत्नियों ने रखा करवा चौथ का व्रत, साथ में की पूजा; साजन ने पानी पिलाकर खुलवाया उपवास
इसी बीच संपत्ति विवाद को लेकर जंग छिड़ गई। विवाद ने इतना तूल पकड़ गया कि चारों बेटों के बीच में हाथापाई हो गई। यह नजारा देख पौत्र भी आपस में भिड़ गए। तभी वहां बैठे अन्य लोगों ने किसी तरह बीचबचाव कराने का प्रयास किया, लेकिन तब तक दोनों पक्षों में जमकर लाठी-डंडे चलने लगे।
इस घटना में मृतका के पौत्र विशाल एवं बंटी गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना मिलने पर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। जिन्होंने दोनों घायलों को उपचार के लिए जिला संयुक्त चिकित्सालय में भर्ती कराया है। इसके बाद दोनों के ही खिलाफ कार्रवाई की है। इंस्पेक्टर अनिल कुमार ने बताया कि तेरहवीं कराने को लेकर पौत्रों में मारपीट हुई थी। दोनों का मेडिकल कराने के बाद चालान कर दिया है।
यह भी पढ़ेंः- UP: फुरकान अली ने सुल्तान सिंह बनकर हिंदू युवती को फंसाया, शादी करके ले गया गांव…ऐसे खुला राज
एक अन्य घटना में गांव मोहिनीपुर में खेत में कंटीले तार लगाने के लेकर विवाद हो गया। मां-बेटे शिवम और रामसखी घायल हो गए। इनको परिजन ने उपचार के लिए संयुक्त चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है।
एपी होटल के बिल्डिंग मालिक, संचालक के खिलाफ के दर्ज
बुधवार को नौशहरा स्थित एपी होटल में छापामार कार्रवाई के बाद कार्रवाई की है। पुलिस ने इस मामले में होटल को सील करने के बाद मालिक प्रदीप कुमार निवासी निवासी मोहम्मदाबाद थाना टूंडला, बिल्डिंग मालिक विजय, होटल काउंटर पर बैठे युवक आशीष कुमार निवासी इमलिया थाना पचोखरा के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। साथ ही आरोपी आशीष को हिरासत में लिया है। होटल संचालक को पकड़ने के प्रयास किए जा रहे हैं।
[ad_2]
Source link