[ad_1]
दरोगा भर्ती परीक्षा में धांधली कराने के आरोप में गिरफ्तार किए गए चार आरोपी।
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
उत्तर प्रदेश पुलिस दरोगा भर्ती की ऑनलाइन परीक्षा पास कराने के लिए अभ्यर्थियों से 15-15 लाख रुपये में ठेका लिया गया था। परीक्षा से पहले कई से एडवांस में रकम भी ले ली गई थी। केंद्र संचालक और एनएसईआईटी कंपनी के कर्मचारियों की मिलीभगत रहती थी। मगर, अभ्यर्थियों की परीक्षा के दौरान खेल पकड़ लिया गया।
दरोगा भर्ती की ऑनलाइन परीक्षा 12 नवंबर से 2 दिसंबर 2021 तक आयोजित हुई थी। परीक्षा कराने की जिम्मेदारी एनएसईआईटी कंपनी पर थी। सिकंदरा स्थित औद्योगिक क्षेत्र में यस इंफोटेक ऑनलाइन एग्जामिनेशन सेंटर को परीक्षा केंद्र बनाया था। सेंटर पर अभ्यर्थियों को पास कराने के लिए फर्जीवाड़े का मामला सामने आया। भर्ती बोर्ड के पुलिस अधीक्षक हफीजुर रहमान ने थाना सिकंदरा में दो केस दर्ज कराए थे। इसमें पांच अभ्यर्थियों को नामजद किया। एक अभ्यर्थी अक्षय मलिक को जेल भेजा गया, जबकि अन्य राहत के लिए हाईकोर्ट चले गए।
थाना सिकंदरा के प्रभारी निरीक्षक आनंद कुमार शाही ने बताया कि परीक्षा में पास कराने के लिए अभ्यर्थियों से 15-15 लाख रुपये में ठेका लिया गया था। परीक्षा से पहले पांच से आठ लाख रुपये एडवांस के तौर पर लिए गए थे। गिरोह में साल्वर कौन था? इसकी पड़ताल में पुलिस लगी है।
ये भी पढ़ें – Kasganj: सिपाही ने होटल के कमरे में घुसकर युवती से की अश्लील हरकत, मुंबई से शादी समारोह में शामिल होने आई है
[ad_2]
Source link