[ad_1]
ताजमहल में पर्यटक
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
अपर पुलिस महानिदेशक सुरक्षा विनोद कुमार सिंह ने सोमवार को ताजमहल और दशहरा घाट की सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया। इस दौरान ताज के यलो और रेड जोन में सुरक्षा घेरा और सख्त करने के निर्देश दिए। विभिन्न चेकिंग प्वाइंट को भी देखा। सीसीटीवी कैमरों के कंट्रोल रूम, सर्विलांस सिस्टम और इंटीग्रेटेड पीए सिस्टम को बेहतर बनाने पर विचार किया। बंदरों को पकड़ने के लिए वन विभाग और नगर निगम को निर्देश दिए।
सर्किट हाउस में की बैठक
अपर पुलिस महानिदेशक सुरक्षा विनोद कुमार सिंह की अध्यक्षता में सर्किट हाउस में समीक्षा बैठक भी की गई। उन्होंने कहा कि पर्यटकों की सुरक्षा पहली प्राथमिकता है। यलो जोन में स्थित खराब सीसीटीवी कैमरों, बूम बैरियर व बोलार्ड को सही कराया जाए। इन पर पुलिसकर्मियों की ड्यूटी लगे। ताज सुरक्षा ड्यूटी में लगे पुलिस व पीएसी के कर्मियों के लिए पीने के पानी के उचित इंतजाम होने चाहिए। इसके लिए आरओ प्लांट लगाया जाए।
ये भी पढ़ें – आलू ने ली जान: छह लाख रुपये की लागत, पैदावार हुई महज डेढ़ लाख रुपये की; सदमे में किसान की मौत
दिए ये निर्देश
उन्होंने ताज खेमा, पेमा मोड, आरके स्टूडियो, नीम तिराहा, वासुदेव मोड, मेहताब बाग, शांहजहां गेट, टी प्वाइन्ट पर पुलिस/पीएसी बल के लिए शौचालय की व्यवस्था के निर्देश दिए। कहा कि ताजमहल के प्रतिबंधित क्षेत्र में ड्रोन उड़ाने वालों पर कार्रवाई की जाए। सर्वोच्च न्यायालय, नई दिल्ली की ओर से जारी गाइडलाइन के पालन के लिए कहा।
ये अधिकारी रहे मौजूद
उन्होंने ताजमहल के अंदर आने वाले पर्यटकों को बंदरों के हमले से बचाव के लिए नगर निगम और वन विभाग को निर्देश दिए। बैठक में मंडलायुक्त अमित गुप्ता, पुलिस कमिश्नर प्रीतिंदर सिंह, जिलाधिकारी महोदय नवनीत सिंह चहल, एडीएम सिटी अंजनी कुमार सिंह, एसीपी ताज सुरक्षा सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।
[ad_2]
Source link